नई दिल्ली: नए मोटर व्हीकल कानून को लेकर देशभर में मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. मध्य प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल ने जुर्माने की राशि को ज्यादा बताते हुए इसे लागू करने से इनकार कर दिया था. गुजरात ने भी इस पर विचार की बात कही थी लेकिन अब गुजरात ने सरकार मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव करते हुए केंद्र सराकर की ओर से लगाए गए जुर्माने की राशि को कम कर दिया है.





गुजरात में किए बदलाव के बाद अब हेलमेट नहीं पहनने और सीट बेल्ट ना लगाने पर 500 रुपये जुर्माना होगा जो पहले 1000 रुपये था. ड्रायविंग लाइलेंस के बिना वाहन चलाने पर दो पहिया के लिए 2000 और बाकी वाहनों के लिए 3000 रुपये कर दिया गया है. यह नए मोटर व्हीकल एक्ट में यह राशि 5000 रुपये है. नए नियम के मुताबिक ट्रिपल सवारी के लिए 1000  जुर्माना तय है जबकि गुजरात में अब महज 100 रुपये जुर्माना देना होगा.


गलत तरीके के गाड़ी चलाने पर थ्री व्हीलर वाले को 1500, हल्के मोटर वाहन को 3000 और बाकी को पांच हजार रुपये देने होंगे. ओवर स्पीडिंग के लिए गुजरात में अब 1500 रुपये जुर्माने के तौर पर देने होंगे. नए मोटर व्हीकल एक्ट में यह राशि 2000 रुपये है.



नए मोटर व्हीकल एक्ट में किस नियम को तोड़ने पर कितना जुर्माना?
बिना हेलमेट पहले 200 रुपये लगते थे जो अब बढ़कर 1000 हो गए हैं. साथ ही तीन माह के लिए लाइसेंस निलंबित किया जाएगा. बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने पर पहले अधिकतम 500 रुपये का जुर्माना था अब ये 5000 हो गया है. बिना इंश्योरेंस गाड़ी चलाने पर पहले जुर्माना 1000 था जो दो हजार हो गया है. पॉल्युशन सर्टिफिकेट नहीं है तो पहले मात्र 100 रुपये लगते थे अब 500 रूपये का सीधा जुर्माना लगेगा. नाबालिग द्वारा वाहन चलाने पर 25,000 रुपये जुर्माने के साथ-साथ तीन साल तक की सजा हो सकती है. इसके साथ ही वाहन का रजिस्ट्रेशन रद्द होगा और गाड़ी के मालिक और नाबालिग के अभिभावक को दोषी माना जाएगा. नाबालिग का 25 साल की उम्र तक लाइसेंस नहीं बनेगा.


बिना सीट बेल्ट गाड़ी चलाने पर पहले 100 रुपये जुर्माना था अब ये 1000 रुपये हो गया है. शराब पीकर गाड़ी चलाई तो पहले 2000 जुर्माना था अब दस हजार रूपये देना पड़ सकता है. मोबाइल पर बात करते पकड़े गए तो 1000 की जगह 5000 रुपये जुर्माना हो सकता है. ओवर स्पीड में गाड़ी चलाने पर जुर्माना 500 से बढ़कर 5 हजार हुआ. बिना परमिट गाड़ी चलाने पर पहले जुर्माना 5 हजार था जो अब 10 हजार हो गया है.


इमरजेंसी वाहनों को जगह ना देने पर 10 हजार रुपये जुर्माना भरना पड़ सकता है. सड़क पर गलत साइड गाड़ी चलाने पर पहले 100 रुपये जुर्माना था जो अब बढ़कर 5000 हो गया है. रेड लाइट जम्प पर पहले 100 रुपये जुर्माना था अब कम से कम 1000 रुपये देने होंगे. रेड लाइट जम्प में दूसरी बार पकड़े जाने पर 2000 से 10 हजार तक का जुर्माना लग सकता है.


यह भी पढ़ें...

बढ़े जुर्माने के विरोध में ट्रांसपोर्ट व्यापारियों ने दी चक्का जाम की धमकी, गडकरी बोले- मेरा भी कटा है चालान
कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने इस्तीफा दिया
दिल्ली: 82 साल के बुजुर्ग के भेष में विदेश जा रहा था 32 वर्षीय युवक, एयरपोर्ट पर CISF ने पकड़ा
केरल: चलती जीप से मां की गोद से गिरी एक साल की बच्ची, कुदरती करिश्मे से बची जान