अहमदाबादः गुजरात सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों में कमी होने का हवाला देते हुए सोमवार को हाईकोर्ट से कहा कि राज्य फिलहाल अपनी चिकित्सकीय ऑक्सीजन संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने की स्थिति में है.
नये मामलों में कमी आई
गुजरात सरकार ने साथ ही कहा कि अगर दोबारा से मामलों में वृद्धि दर्ज की होती है तो ही राज्य सरकार केंद्र से ऑक्सीजन आपूर्ति बढ़ाने का अनुरोध करेगी. कोविड-19 के हालात पर गुजरात हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान वाली जनहित याचिका पर सुनवाई के जवाब में प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के दैनिक नए मामलों में कमी दर्ज की जा रही है.
कोर्ट में दिया हलफनामा
उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति के मुताबिक, गुजरात में आने वाले चार-पांच दिनों में ऑक्सीजन की मांग और खपत करीब 1250 मिट्रिक टन रहेगी और इसके बाद प्रत्येक सप्ताह इसमें 100 मिट्रिक टन की कमी देखी जा सकती है. मुख्य न्यायाधीश विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति भार्गव डी करिया की खंडपीठ के समक्ष दायर हलफनामे में गुजरात सरकार ने यह जानकारी दी. सरकार ने सोमवार को हलफनामा दायर किया जबकि मामले की सुनवाई मंगलवार को होगी.
इसे भी पढ़ेंः
सीएम ममता बनर्जी ने मंत्रियों के विभागों का किया बंटवारा, जानें किसे मिला कौन सा मंत्रालय
माउंट एवरेस्ट के शिखर पर विभाजन रेखा खींचेगा चीन, जानें क्या है इसका कारण