गांधीनगर: गुजरात में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने कल यानि 17 मार्च से 31 मार्च के बीच चार महानगरों-अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट में नाइट कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया है. नाइट कर्फ्यू का समय रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा. इन चार महानगरों में 16 मार्च तक रात 12 बजे से सुबह 6 बजे प्री-नाइट कर्फ्यू रहेगा.


टॉप 10 संक्रमित राज्यों की लिस्ट में गुजरात चौथे नंबर पर


गुजरात में आज कोरोना के करीब 800 नए मामले सामने आए हैं. गुजरात देश के उन दस राज्यों में शामिल है, जहां कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. टॉप 10 संक्रमित राज्यों की लिस्ट में गुजरात चौथे नंबर पर है. गुजरात के अलावा  महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, हरियाणा, दिल्ली और आंध्र प्रदेश में मामले बढ़ रहे हैं.


गुजरात में कोरोना की स्थिति


स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, गुजरात में कोरोना के अबतक दो लाख 77 हजार 397 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से दो लाख 68 हजार 775 लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि 4425 लोगों की मौत हो चुकी है. गुजरात में अभी करीब 4200 लोगों का इलाज चल रहा है.


जानिए देश का ताजा अपडेट

देश में पिछले 24 घंटों में 24 हजार 492 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं इस महामारी से कल 131 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद अबतक एक लाख 58 हजार 856 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब बढ़कर दो लाख 23 हजार 432 हो गई है. जो कुल मामलों का 1.96 फीसदी है. वहीं, कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या एक करोड़ 10 लाख 27 हजार 543 है. कल 20 हजार 191 लोग डिस्चार्ज हुए. बड़ी बात यह है कि मरीजों की ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट आई है और वह 96.65 फीसदी है. वहीं, मृत्यु दर 1.39 फीसदी है.


गुजरात समेत इन 5 राज्यों में 78 फीसदी से ज्यादा नए मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में कोरोना के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी जारी है और 78.41 फीसदी नए मामले इन पांच राज्यों से हैं. भारत में कुल 77 फीसदी एक्टिव मरीज महाराष्ट्र, केरल और पंजाब से है. ठीक हुए मरीजों में से 84.10 फीसदी छह राज्यों से हैं.


यह भी पढ़ें-


Corona India: देश में बढ़ते कोरोना के लिए ये 10 राज्य हैं जिम्मेदार, महाराष्ट्र-पंजाब अव्वल


IND vs ENG 3rd T20: सीरीज में बढ़त लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी विराट सेना, जानें दोनों टीमों की संभावित Playing XI