(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
गुजरात: कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे से भड़के हार्दिक पटेल, कहा- ऐसे लोगों को चप्पलों से पीटना चाहिये
कांग्रेस को दूसरी सीट जीतने के लिए पहले से ही वोटों की जरूरत थी लेकिन कांग्रेस के ही पांच विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है.
सूरत: राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात में कांग्रेस के पांच विधायकों द्वारा इस्तीफा देने पर पार्टी नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि जनता को धोखा देने वालों की सरेआम चप्पलों से पिटाई होनी चाहिये. गुजरात की राज्यसभा की चार सीटों पर 26 मार्च को चुनाव होना है. कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे से तीन सीटों पर बीजेपी की जीत की संभावनाएं बढ़ गई हैं.
पटेल से जब खरीद-फरोख्त में शामिल विधायकों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''जनता को धोखा देने वाले विधायकों की सरेआम चप्पलों से पिटाई होनी चाहिये.'' उन्होंने कहा कि बीजेपी 20 से 60 करोड़ रुपये में एक विधायक 'खरीद' रही है. पटेल ने आरोप लगाया कि ऐसे विधायक मुख्यमंत्री के बंगले पर जाकर पैसा ले रहे हैं.
गुजरात में कांग्रेस ने शक्ति सिंह गोहिल और भरत सिंह सोलंकी को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया था. लेकिन जैसे ही पार्टी ने इन दो नामों की घोषणा की तो बीजेपी ने अपना तीसरा उम्मीदवार मैदान में उतार दिया. जैसे ही गुजरात में कांग्रेस के विधायकों के इस्तीफे का दौर शुरू हुआ वैसे ही विधायकों को जयपुर और उदयपुर भेज दिया गया ताकि राज्यसभा चुनाव से पहले विधायक टूट ना पाएं लेकिन बावजूद इसके पांच विधायक इस्तीफा दे चुके हैं.
बता दें कि 26 मार्च को राज्यसभा चुनाव होने वाले हैं. विपक्षी पार्टी कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगा रही है.
यह भी पढ़ें-
कमलनाथ सरकार के लिए अहम दिन, तुरंत बहुमत परीक्षण की मांग पर SC में आज होगी सुनवाई
Coronavirus: संक्रमण के खतरे को देखते हुए रेलवे ने रद्द की 76 ट्रेनें