(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gujarat: थैलों से 250 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद, ATS ने बताया पाकिस्तान कनेक्शन
Gujarat: गुजरात के कच्छ जिले के तटीय क्षेत्र में एक ‘क्रीक’ से बरामद थैलों में 250 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन मिली है.
Gujarat: गुजरात के कच्छ जिले के तटीय क्षेत्र में एक ‘क्रीक’ से बरामद थैलों में 250 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन मिली है. राज्य के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने सोमवार को यह जानकारी दी. यह मादक पदार्थ पाकिस्तानी तस्करों द्वारा फेंका गया था. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पुलिस द्वारा रविवार को जखाऊ के पास 49 थैले बरामद किये गए थे. इससे पहले 30 मई की रात को तटरक्षक बल और एटीएस ने अरब सागर की भारतीय सीमा में सात पाकिस्तानियों को पकड़ा था.
पुलिस उपाधीक्षक एटीएस, बी. पी. रोजिया ने कहा, “गुजरात में प्रतिबंधित पदार्थ की तस्करी करने की सोच रहे तस्करों के निर्देश पर, नौका के कप्तान, मोहम्मद अकरम ने समुद्र में दो थैले फेंक दिए जब उसने तटरक्षक के पोत को आते देखा.” तटरक्षक और एटीएस ने 30 मई को पाकिस्तानी नौका अल नोमान को सात लोगों के साथ पकड़ा था। रोजिया ने कहा कि फोरेंसिक विश्लेषण में पता चला है कि 49 थैलों में लगभग 50 किलोग्राम हेरोइन थी जिसका मूल्य अंतरराष्ट्रीय बाजार में 250 करोड़ रुपये है.
छतीसगढ़ में आया ऐसा ही मामला
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की दुर्ग पुलिस (Durg Police) ने नशे के कारोबार करने वाले 4 तस्करों (Smugglers) को गिरफ्तार किया हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से 207 पुड़िया ब्राउन शुगर और 223 नग नेट्राजेपाम नशीली टेबलेट बरामद की है, जिसकी कीमत लाखों में है. दरअसल, दुर्ग पुलिस नशे के कारोबार करने वालों पर लगातार निगरानी रख रही है. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की जेल से छूटे हुए पूर्व आदतन नशे का कारोबारी बबलू यादव और लक्की महार ने अपने पास में अधिक मात्रा में ब्राउन शुगर (Brown Sugar) रखा हुआ है और ग्रीन चौक कुंदरापारा के पास कुछ लोगों को बेच रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Prophet Mohammad Remarks Row: पैगंबर पर टिप्पणी को लेकर अब UAE ने की निंदा, जानिए क्या कहा