'सुबह 3 बजे से ड्रम-संगीत के साथ मंदिरों में होती है आरती, क्या उससे नहीं होता शोर?', मस्जिदों से लाउडस्पीकर्स बैन करने की याचिका पर HC ने पूछा
Gujarat High Court on Loudspeakers: मस्जिदों में होने वाली अजान लाउडस्पीकर्स के जरिए दी जाती है. इसके खिलाफ गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई.
!['सुबह 3 बजे से ड्रम-संगीत के साथ मंदिरों में होती है आरती, क्या उससे नहीं होता शोर?', मस्जिदों से लाउडस्पीकर्स बैन करने की याचिका पर HC ने पूछा Gujarat High Court Rejects Plea Ban Loudspeakers Mosques Ask About Temples Aarti 'सुबह 3 बजे से ड्रम-संगीत के साथ मंदिरों में होती है आरती, क्या उससे नहीं होता शोर?', मस्जिदों से लाउडस्पीकर्स बैन करने की याचिका पर HC ने पूछा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/29/99c1a8181e9bf65c2d33b221b9d062861701243874248837_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat High Court: लाउडस्पीकर पर देश के कई राज्यों में खूब सियासत हुई है. इसे लेकर कई अदालतों में मुकदमे भी दायर हुए हैं. इस बीच गुजरात हाईकोर्ट में भी एक ऐसी ही जनहित याचिका पहुंची, जिसमें मस्जिदों पर लगाए गए लाउडस्पीकर्स को बैन करने की मांग की गई. अदालत ने मंगलवार (28 नवंबर) को इस याचिका को खारिज कर दिया. हाईकोर्ट ने कहा मस्जिदों में अजान के लिए लाउडस्पीकर के इस्तेमाल से ध्वनि प्रदूषण नहीं होता है.
गुजरात हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस सुनीता अग्रवाल और जस्टिस अनिरुद्ध पी माये की पीठ ने याचिका को पूरी तरह से गलत बताया. पीठ ने कहा कि वे इस बात को नहीं समझ पा रहे हैं कि अजान देने वाली इंसान की आवाज ध्वनि प्रदूषण पैदा करने के लिए डेसिबल (शोर का स्तर) की जो स्वीकार्य लिमिट है, उससे ज्यादा कैसे बढ़ जा रही है. इस याचिका को हिंदुत्ववादी संगठन बजरंग दल के एक नेता की तरफ से दायर किया गया था. इस दौरान मंदिरों की आरती का भी जिक्र किया गया.
अदालत ने क्या कहा?
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अदालत ने कहा, 'हम इस बात को समझने में असमर्थ हैं कि आखिर कैसे सुबह के वक्त अजान देने वाली इंसान की आवाज उस डेसिबल लिमिट तक पहुंच रही है, जिसे लेकर कहा जा सके कि ये ध्वनि प्रदूषण पैदा कर रही है. इसकी वजह से बड़े पैमाने पर लोगों के स्वास्थ्य पर भी खतरा है.'
इस याचिका को बजरंग दल के नेता शक्तिसिंह जाला ने दायर किया था. उनका दावा है कि लाउडस्पीकर्स के जरिए होने वाली अजान की वजह से ध्वनि प्रदूषण होता है. ये लोगों के स्वास्थ्य को भी प्रभावित करता है, खासतौर पर बच्चों के स्वास्थ्य पर इसका सबसे ज्यादा असर है. इससे लोगों को परेशानी भी होती है.
अदालत ने मंदिर की आरती पर पूछा सवाल
हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता के वकील से पूछा, 'आपके मंदिरों में सुबह की आरती 3 बजे भोर में ही ड्रम और संगीत के साथ शुरू हो जाती है. तो क्या किसी भी तरह का शोर नहीं करती है? क्या आप कह सकते हैं कि घंटे और घड़ियाल का शोर केवल मंदिर परिसर में ही रहता है? क्या यह मंदिर के बाहर नहीं फैलता है?' पीठ ने कहा कि वह इस तरह की किसी भी याचिका पर सुनवाई नहीं करेगी. यह वर्षों से चली आ रही चीज है और यह 5-10 मिनट के लिए होती है. सुनवाई के दौरान अदालत ने ये भी कहा कि अजान दिन के अलग-अलग समय पर होती है.
यह भी पढ़ें: लाउडस्पीकर की आवाज पर शुरू हुआ विवाद, दो समूहों में झड़प, सात लोग गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)