गांधीनगर: गुजरात में 27 फरवरी 2002 को हुए गोधरा कांड के 11 दोषियों को फांसी बरकरार रहेगी या नहीं, इसपर गुजरात हाईकोर्ट सोमवार को फैसला सुनाएगा. बता दें कि साबरमती ट्रेन की एस-6 बोगी को जलाने के मामले में ट्रायल कोर्ट ने 11 दोषियों को फांसी और 20 को उम्रकैद की सजा सुनाई थी.


इस केस के दोषियों ने ट्रायल कोर्ट के फैसले के खिलाफ गुजरात हाईकोर्ट में अपील की थी, जिस पर फैसला सोमवार को आएगा. दोषियों का कहना है कि उन्हें न्याय नहीं मिला है. वहीं, सरकार ने कहा है कि जिन लोगों को इस मामले में बरी किया गया है, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

बता दें कि गोधरा रेलवे स्टेशन पर 27 फरवरी 2002 को साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के एस-6 डिब्बे को जलाए जाने की घटना में 58 लोगों की मौत हो गई थी. मृतकों में 23 पुरुष, 15 महिलाएं और 20 बच्चे थे.

इस घटना के बाद गुजरात में बड़े पैमाने पर दंगे हुए थे जिसमें तकरीबन 1000 लोगों की मौत हुई थी. मरने वालों में ज्यादातर अल्पसंख्यक समुदाय के थे.