- गुजरात और हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को बहुमत मिला, लेकिन बीजेपी की सीटें कम हो रही हैं.
- गुजरात की 182 सीटों में बीजेपी 100 से ज्यादा सीटें जीत सकती है, जबकि कांग्रेस 75 सीटों के आसपास रह सकती है.
- हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की बुरी हार हो रही है. बीजेपी 68 में से 40 के करीब सीटें जीत सकती है.
- गुजरात के शहरी वोटरों ने बीजेपी को जिताया, 39 में 32 सीटों पर बीजेपी की जीत होती दिख रही है.
- गुजरात में कांग्रेस को 2012 के मुकाबले 10 से ज्यादा सीटों का फायदा होता दिख रहा है.
- 2019 के आम चुनाव को लेकर मोदी के लिए राहत की खबर है, क्योंकि इस चुनाव को लोकसभा चुनाव का ट्रेलर माना जा रहा था.
- गुजरात में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन से राहुल की नेतृत्व पर पकड़ मजबूत होगी. नेता के तौर पर मान लिए जाएंगे, लेकिन अभी उन्हें खुद को चुनाव जिताऊ नेता साबित करना होगा.
- दोहरी जीत के साथ ही बीजेपी खेमे में जश्न का माहौल है. कार्यकर्ताओं के साथ-साथ नेताओं ने अपनी खुशी का इजहार किया है. खुद पीएम मोदी ने विक्ट्री साइन दिखाया है.
- सौराष्ट्र में बीजेपी अपनी जमीन खोती हुई दिख रही है, जबकि बाकी सभी रीजन में उसे फायदा हुआ है.
- सबसे दिलचस्प आकंड़ा ये है कि पहले चरण में जहां 89 सीटों पर चुनाव हुए, बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर देखी गई है, कांग्रेस 41 और बीजेपी 48 की टक्कर देखी जा रही है, जबकि दूसरे चरण में जहां 93 सीटों के लिए मतदान हुआ, बीजेपी 61 और कांग्रेस 30 सीटों पर बाज़ी मारती दिख रही है. यानि नीच, पाकिस्तान जैसे शब्दों की एंट्री के बाद बीजेपी को फायदा हुआ. यानि सांप्रदायिक मुद्दों ने बीजेपी को जीत दिलाने में बड़ी मदद की.
ये भी पढ़ें: जानिए, आखिर क्यों सूरत में बेअसर रहे नोटबंदी और GST जैसे मुद्दे?
ये भी पढ़ें: एक्सपर्ट की राय: पीएम मोदी नहीं अमित शाह के लिए जरूरी था गुजरात जीतना
ये भी पढ़ें: 'जब हार के डर से बीजेपी के महारथियों के चेहरे स्याह पड़ गए तब राहुल चुनावी रण में लड़ रहे थे...'