गुजरात / हिमाचल विधानसभा चुनाव VIP सीट रिजल्ट LIVE UPDATE:
02:25: हिमाचल में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती चुनाव हारे.
01:40: मांडवी से कांग्रेस के कद्दावर नेता शक्ति सिंग गोहिल 10 हज़ार से अधिक वोटों से पीछे चल रहे हैं.
12:20: कांग्रेस समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी जिग्नेश नटवर लाल मेवाणी ने बीजेपी के चक्रवर्ती हरकाभाई को हराया.
12:19: हिमाचल प्रदेश की सुजानपुर सीट से बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल आगे चल रहे हैं.
12:07: वाव सीट से बीजेपी के शंकर भाई चौधरी आगे चल रहे हैं.
11:46: पोरबंदर से कांग्रेस के बड़े नेता अर्जुन भाई मोडवाडिया 2000 वोटों से हारे, बीजेपी के नेता बाबूभाई बोखारिया ने हराया.
11:20: बटवा सीट से प्रदीपसिंह आगे चल रहे हैं.
11:07: जैतपुर से बीजेपी के जयेशभाई रदडिया आगे चल रहे हैं.
10:37: बडगाम सीट से गुजरात के युवा निर्दलीय नेता जिग्नेश मेवाणी आगे चल रहे हैं.
10:31: रावपुरा से बीजेपी के राजेन्द्र त्रिवेदी आगे.
10:27: दसोडा से बीजेपी के रमन भाई वोरा आगे चल रहे हैं.
10:14: हिमाचल के सुजानपुर से बीजेपी के लिए बुरी खबर, बीजेपी के सीएम पद के प्रत्याशी प्रेम कुमार धूमल 1500 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
10:12: लंबे समय तक पीछे रहने के बाद गुजरात के सीएम विजय रूपाणी अपनी राजकोट पश्चिम सीट से आगे.
10:08: चंद मिनट पहले 3 हजार वोटों से पीछे चल रहे डिप्टी सीएम नितिन पटेल अब आगे.
10:00: गुजरात में बीजेपी आगे लेकिन सीएम विजय रुपाणी 6 हजार वोट से और डिप्टी सीएम नितिन पटेल 3 हजार वोट से पीछे चल रहे हैं.
09:49: कांग्रेस कोे लिए आई अच्छी खबर. पोरबंदर से अर्जुन मोडवाडिया आगे चल रहे हैं.
08:52 # सोमनाथ सीट से बीजेपी के जशाभाई बराड पीछे चल रहे हैं.
08:52 # कलोल सीट से बीजेपी की सुमनबेन आगे चल रही हैं.
09:30: राजकोट पश्चिम से कांग्रेस के इद्रनील राजगुरू आगे चल रहे हैं.
09:19: कांग्रेस कोे लिए एक बुरी खबर. अर्जुन मोडवाडिया, शक्ति सिंग गोहित और सिद्धार्थ पटेल पीछे चल रहे हैं.
09:15 # ढोलका से बीजेपी के भूपेंद्र सिंह चौधरी आगे.
09:04 # बीजेपी के लिए बुरी खबर, राजकोट पश्चिम से गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी पीछे चल रहे हैं.
09:00 # कांग्रेस सीट पर चुनाव लड़ रहे अल्पेश ठाकोर नए रूझानो में राधनपुर सीट से आगे चल रहे हैं.
08:52 # पोरबंदर सीट से बीजेपी के बाबूभाई बोखरिया आगे चल रहे हैं.
08:52 # नए रूझानो में मेहसाणा सीट से उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल आगे.
08:43 #मांडवी से कांग्रेस के कद्दावर नेता शक्ति सिंग गोहिल पीछे चल रहे हैं.
08:43 #झागड़िया से छोटू वसावा आगे चल रहे हैं.
08:39 # गुजरात बीजेपी अध्यक्ष जीतू वघानी भावनगर वेस्ट से आगे चल रहे हैं.
08:33 # उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल शुरूआती रूझानो में पीछे
08:31 # शुरूआती रूझानो में अर्जुन मोडवाडिया पीछे चल रहे हैं.
08:22 # राजकोट पश्चिम से गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी आगे चल रहे हैं
08:21 # कांग्रेस सीट पर चुनाव लड़ रहे अल्पेश ठाकोर राधनपुर सीट से पीछे चल रहे हैं.
08:15 # शुरूआती रूझानो में मेहसाणा से नितिन पटेल आगे चल रहे हैं.
# सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती हो रही है.
# गुजरात और हिमाचल प्रदेश 2017 विधानसभा चुनाव नतीज़ों के लिए शुरू हुई वोटों की गिनती.
------------------------------------------------------------------
गुजरात/हिमाचल विधानसभा चुनाव रिजल्ट LIVE: मतगणना आज गुजरात के 33 जिलों में कड़ी सुरक्षा के बीच 37 केंद्रों पर होगी. गुजरात में दो चरणों में हुए चुनाव में औसतन 68.41 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं हिमाचल की बात करें तो मतगणना सभी 68 निर्वाचन क्षेत्रों में 42 मतदान केंद्रों पर एक साथ शुरू हुई है. यहां मतगणना के लिए 2,820 कर्मचारियों को तैनात किया गया है.
आज गुजरात और हिमाचल प्रदेश में कई दिग्गज़ों की किस्मत भी दांव पर है. इसमें गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल, कांग्रेस प्रवक्ता शक्ति सिंग गोहिल जैसे और भी कई दिग्गज शामिल हैं. इन सभी सीटों के साथ कई और दिग्गज़ों की सीटों के सबसे तेज़ नतीजे आपको मिलेंगे सिर्फ यहां.
क्या हैं इंतजाम?
मतगणना के लिए पर्याप्त सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं. मतगणना सभी 68 निर्वाचन क्षेत्रों में 42 मतदान केंद्रों पर एक साथ शुरू होगी. हिमाचल में हर चुनाव के बाद सरकार बदलने की परंपरा सी बन गई है. वैसे भी एग्जिट पोल के परिणामों से बीजेपी के हौसले बुलंद हैं. हिमाचल प्रदेश में मतगणना के लिए 2,820 कर्मचारियों को तैनात किया गया है.