Government Formation Highlights: हिमाचल में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सीएम पर नहीं हुआ फैसला, अब आलाकमान लेगा निर्णय

Government Formation Highlights: हिमाचल में अगले सीएम को लेकर कांग्रेस में माथापच्ची चल रही है. शुक्रवार को शिमला में विधायक दल की बैठक भी हुई है.

ABP Live Last Updated: 09 Dec 2022 10:18 PM
कांग्रेस की बैठक में सीएम पर फैसला नहीं

राजीव शुक्ला ने कहा कि किसी भी विधायक द्वारा किसी एक नाम का सुझाव नहीं दिया गया और सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया कि मुख्यमंत्री चुनने का निर्णय पार्टी आलाकमान पर छोड़ दिया जाए. हम अपनी रिपोर्ट पार्टी आलाकमान को कल सौंपेंगे. मीडिया में पार्टी के अंदर विभाजन की बात करना बिल्कुल गलत है. कांग्रेस पार्टी एकजुट है.

विधायकों ने आलाकमान पर फैसला छोड़ा

हिमाचल प्रदेश के एआईसीसी प्रभारी राजीव शुक्ला ने पीसी में कहा कि विधायकों को आने में देर हुई. 40 विधायक बैठक में थे. विधायकों ने आलाकमान पर फैसला छोड़ दिया है.

कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में पर्यवेक्षक, हिमाचल प्रदेश के एआईसीसी प्रभारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. प्रतिभा सिंह, सुखविंदर सुक्खू भी मौजूद हैं.

प्रतिभा सिंह के समर्थकों की नारेबाजी

हिमाचल कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में जोरदार नारेबाज़ी हो रही है. प्रतिभा सिंह के समर्थक नारेबाजी कर रहे हैं. 'एक दो तीन चार रानी साहिबा चौथी बार' का नारा लगाया जा रहा है.

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में प्रस्ताव पास

शिमला में चल रही कांग्रेस विधायक दल की बैठक में एक लाइन का प्रस्ताव पास हुआ है. सूत्रों के अनुसार, सीएम पर फैसला हाईकमान करेगा.

कांग्रेस विधायक दल की बैठक जारी, 39 एमएलए मौजूद

शिमला में चल रही कांग्रेस विधायक दल की बैठक में 39 विधायक मौजूद हैं. एक विधायक मंडी से शिमला के रास्ते में हैं. कांग्रेस विधायक दल की बैठक में पर्यवेक्षक, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और हिमाचल प्रदेश के एआईसीसी प्रभारी मौजूद हैं. 





विक्रमादित्य सिंह ने दिखाया विक्ट्री साइन

शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह कांग्रेस विधायक दल की बैठक के लिए पार्टी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विक्ट्री साइन दिखाया. 





कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू

कांग्रेस भवन में जबरदस्त हंगामा हो रहा है. जैसे ही सुखविंदर सुक्खू यहां पहुंचे प्रतिभा सिंह और सुक्खू के समर्थकों के बीच जबरदस्त नारेबाजी हुई. सुक्खू के समर्थक सुक्खू को कंधों पर उठाकर कांग्रेस भवन के अंदर ले गए. एक प्रतिभा सिंह का समर्थक तीन केंद्रीय नेताओं की गाड़ी के बोनट पर चढ़ गया जिसे पुलिस ने उतारा. गाड़ी को भी इससे नुकसान हुआ. CLP मीटिंग जारी है. 


 


 

पार्टी आलाकमान का फैसला अंतिम- सुक्खू

कांग्रेस नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मैं सीएम उम्मीदवार नहीं हूं. मैं कांग्रेस पार्टी का अनुशासित सिपाही व कार्यकर्ता हूं. पार्टी आलाकमान का फैसला अंतिम होगा. 

विधायकों का कर रहे इंतजार- राजीव शुक्ला

कांग्रेस हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि बैठकों की कोई श्रृंखला आयोजित नहीं की जा रही है. सीएलपी बैठक के लिए सभी विधायकों के आगमन की प्रतीक्षा की जा रही है जहां एक प्रस्ताव पारित किया जाएगा, और अंतिम निर्णय पार्टी के आलाकमान द्वारा लिया जाएगा.

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में देरी

हिमाचल में कांग्रेस विधायक दल की बैठक का समय और आगे बढ़ा दिया गया है. मीटिंग का नया समय शाम 8 बजे है.

प्रतिभा सिंह विधायक दल की बैठक के लिए पहुंची

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा वीरभद्र सिंह विधायक दल की बैठक के लिए शिमला स्थित कांग्रेस मुख्यालय पहुंचीं. 





गुजरात बीजेपी विधायक दल की बैठक के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को गुजरात बीजेपी विधायक दल की बैठक के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया. 





Gujarat Results: कल गांधीनगर में गुजरात बीजेपी विधायकों की बैठक

गुजरात बीजेपी 10 दिसंबर को गांधीनगर में 'श्री कमलम' पार्टी कार्यालय में अपने नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक करेगी.

हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला का बयान

कांग्रेस के हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि सारे विधायक आये हुए हैं, कोई विवाद नहीं है. हम लोग मीटिंग के बाद जाकर हाईकमान को बताएंगे. जैसे ही सभी विधायक शिमला पहुंचेंगे, विधायक दल की बैठक होगी.

प्रतिभा सिंह के समर्थन में नारेबाजी

शिमला में प्रतिभा सिंह के समर्थक उनके समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं. उनके समर्थक कह रहे हैं- 'मुख्यमंत्री प्रतिभा सिंह हो', जनादेश प्रतिभा सिंह को मिला है, रानी साहिब को मुख्यमंत्री बनाइए. 





कांग्रेस विधायकों की बैठक में देरी

हिमाचल में कांग्रेस विधायक दल की बैठक फिर से टल गई है. अब शाम छह बजे बैठक होने की बात कही जा रही है. इससे पहले 3 बजे विधायक दल की बैठक होने की बात थी.

बयान देने से बचें प्रतिभा सिंह

एबीपी के सूत्रों के अनुसार, प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह को बताया गया है कि उन्हें कांग्रेस नेतृत्व पर दबाव बनाने के लिए बयान देने से बचना चाहिए.

हिमाचल के राज्यपाल से मिलने पहुंचे कांग्रेस नेता

कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला, भूपेंद्र हुड्डा, भूपेश बघेल और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव तजिंदर पाल सिंह बिट्टू ने हिमाचल के राज्यपाल से मुलाकात की. 





प्रतिभा सिंह के समर्थकों ने किया प्रदर्शन

हिमाचल प्रदेश: राज्य कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह के समर्थक शिमला में ओबेरॉय सेसिल होटल के बाहर एकत्र हुए और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के काफिले को रोकते हुए उनके समर्थन में प्रदर्शन किया. 





प्रतिभा सिंह बोलीं- कोई गुटबाजी नहीं

हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि कोई गुटबाजी नहीं है, सब लोग साथ हैं. प्रभारी का स्वागत है. 4 बजे से मीटिंग होगी.

सुखविंदर सिंह सुक्खू बने सकते हैं सीएम

सूत्रों के मुताबिक हिमाचल का अगला सीएम बनने की रेस में सुखविंदर सिंह सुक्खू सबसे आगे चल रहे हैं क्योंकि सूत्रों का कहना है कि उनके पास अधिक संख्या में विधायकों का समर्थन है. सुक्खू को नेतृत्व का विश्वास भी प्राप्त है लेकिन पर्यवेक्षक उनके आसपास के समर्थन का आंकलन करेंगे. 

Himachal Results: शिमला पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा और भूपेश बघेल

हिमाचल कांग्रेस में CM पद के लिए हलचल तेज हो गई है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा और भूपेश बघेल शिमला पहुंच गए हैं. उधर कांग्रेस पर्यवेक्षक प्रतिभा सिंह से मिलने पहुंचे. शिमला में प्रतिभा सिंह के साथ बैठक चल रही है. थोड़ी देर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी.

हिमाचल में किस आधार पर होगा CM का फैसला

सूत्रों से जानकारी मिली है कि हिमाचल में कांग्रेस के पर्यवेक्षक ने यह आंकलन करेंगे कि किसके पास ज्यादा विधायकों का समर्थन है. ये जरूरी नहीं है कि मुख्यमंत्री का चेहरा प्रतिभा सिंह, मुकेश अग्निहोत्री या सुखविंदर सुक्खू ही हों. पार्टी किसी दूसरे उम्मीदवार के नाम पर भी फैसला कर सकती है. हालांकि समस्या यह है कि कौल सिंह ठाकुर, राम लाल, आशा कुमारी जैसे तटस्थ उम्मीदवार सभी हार गए हैं. प्रतिभा सिंह के साथ फायदा यह है कि वह पीसीसी हैं और स्वर्गीय वीरभद्र जी की पत्नी हैं. सुखविंदर सुक्खू का फायदा यह है कि उन्हें संगठन का आदमी माना जाता है. मुकेश अग्निहोत्री का नुकसान यह है कि वह मुख्य भूमि हिमाचल से नहीं हैं.

गुजरात चुनाव- बीजेपी ने राज्यपाल को सरकार बनाने का दावा पेश किया

गुजरात बीजेपी ने राज्यपाल को सरकार बनाने का दावा पेश किया है. गुजरात प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने सरकार रचने के दावा किया. विधायक दल की बैठक कल 10 बजे BJP हेडक्वॉर्टर गांधीनगर में होगी.

हिमाचल में प्रतिभा सिंह ने मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी की पेश

हिमाचल में गुटबाजी के बीच प्रतिभा सिंह ने मुख्यमंत्री पद के लिए अपने परिवार का हक जताया है. उन्होंने कहा, "चुनाव में कांग्रेस की स्थिति अच्छी नहीं थी, लेकिन वीरभद्र सिंह जी के नाम पर जनता ने कांग्रेस को वोट दिया है. विधायक अपना नेता चुनेंगे और अपनी राय पार्टी आलाकमान को बताएंगे. मैं यह नहीं कह रही की मैं मुख्यमंत्री पद की दौड़ में हूं, लेकिन यह चुनाव वीरभद्र सिंह के नाम पर जीता गया है. क्या आप उनके परिवार की विरासत को नजरअंदाज कर सकते हैं." इतना ही नहीं, उन्होंने इशारों इशारो में हाई कमान को यह कहते हुए संकेत दे दिया कि 2024 लोकसभा का चुनाव भी नजदीक है और इसे भी ध्यान में रखा जाए. 

गुजरात बीजेपी विधायक दल की बैठक में तय होगा मुख्यमंत्री का नाम

गुजरात मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया. अब 10 या 11 दिसंबर को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. विधायक दल की बैठक का समय आज तय होगा. बैठक में मुख्यमंत्री के नाम का प्रस्ताव रखा जाएगा. इतना तय है कि भूपेंद्र पटेल का नाम मुख्यमंत्री के तौर पर प्रस्तावित किया जाएगा.

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्यपाल को सौंपा अपना इस्तीफा

गुजरात में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद आज मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल राजभवन पहुंचे. यहां उन्होंने और उनकी केबिनेट ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा दे दिया. 

गुजरात में आज CM पद से इस्तीफा दे सकते हैं भूपेंद्र पटेल

सूत्रों से जानकारी मिली है कि भूपेंद्र पटेल आज मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे सकते हैं. दोपहर बाद राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें इस्तीफा सौंप सकते हैं. इसके बाद 12 दिसंबर को CM और उनके मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण होगा. एक दर्जन से ज़्यादा मंत्री शपथ ले सकते हैं.

हिमाचल में नव-निर्वाचित कांग्रेस विधायकों की बैठक में CM पर होगा फैसला

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को क्लियर मेजॉरिटी मिलने के बाद मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर मंथन शुरू हो गया है. कांग्रेस ने नई सरकार के गठन को लेकर नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई है. शिमला में कांग्रेस विधायक दल की बैठक अब पीसीसी कार्यालय में दोपहर तीन बजे तक स्थगित होने की संभावना है. 

Himachal New CM: प्रतिभा सिंह सीएम की दौड़ में सबसे आगे

कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री की दौड़ में सबसे आगे प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का नाम है. प्रतिभा सिंह हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से सांसद हैं. ये चुनाव भी कांग्रेस ने प्रतिभा सिंह का नाम आगे रखकर ही लड़ा है. प्रतिभा सिंह पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह की पत्नी है. 

हिमाचल में CM की रेस में कौन शामिल?

हिमाचल प्रदेश चुनाव में कांग्रेस को मिली प्रचंड जीत के बाद अब राज्य के अगले मुख्यमंत्री को लेकर कवायद तेज हो गई है. कांग्रेस में सीएम पद के कई दावेदार हैं, जिनके नाम पर चर्चा की जा सकती है. हिमाचल के अगले मुख्यमंत्री की दौड़ में हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) समेत पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुकेश अग्निहोत्री, ठाकुर कौन सिंह और आशा कुमारी के नाम की चर्चा है. 

हिमाचल प्रदेश: कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों की आज शिमला में बैठक

कांग्रेस ने शिमला में हिमाचल प्रदेश में अपने सभी नवनिर्वाचित विधायकों की आज दोपहर 3 बजे बैठक बुलाई है. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष को विधायक दल (सीएलपी) का नेता चुनने के लिए अधिकृत करने का प्रस्ताव पारित किया जा सकता है. इससे पहले पार्टी ने अपने सभी विधायकों को चंडीगढ़ बुलाया था, लेकिन विधानसभा चुनाव में पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद उसने अपना कार्यक्रम बदल दिया.

Gujarat CM: गुजरात के मुख्यमंत्री पद की 12 दिसंबर को शपथ

गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष पाटिल ने कहा है कि भूपेंद्र पटेल राज्य के मुख्यमंत्री बने रहेंगे. उनका शपथ ग्रहण समारोह 12 दिसंबर को होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शपथ ग्रहण समारोह में शरीक होंगे.

बैकग्राउंड

Gujarat Himachal Pradesh Government Formation: गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव के नतीजे सबसे सामने आ चुके हैं. गुजरात में बीजेपी और हिमाचल में कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत से जीत हासिल की है. अब दोनों ही राज्यों में शपथ ग्रहण समारोह होना है.


गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी ने कहा है कि भूपेंद्र पटेल ही राज्य के मुख्यमंत्री बने रहेंगे और (नई सरकार के लिए) उनका शपथ ग्रहण समारोह 12 दिसंबर को होगा. वहीं हिमाचल प्रदेश में बहुमत के बावजूद CM को लेकर माथापच्ची हो रही है. 


हिमाचल में कांग्रेस के सामने सीएम उम्मीदवार को लेकर मुश्किल खड़ी हो गई है. राज्य में सीएम पद के कई दावेदार हैं. प्रतिभा सिंह और सुखविंदर सुक्खू को इस रेस में सबसे आगे माना जा रहा है. हिमाचल में कांग्रेस ने नई सरकार के गठन को लेकर नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक शुक्रवार को शिमला (Shimla) में बुलाई है.


इसमें हिमाचल कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल होंगे. इस बैठक में नई सरकार के गठन से लेकर राज्य के अगले मुख्यमंत्री के नाम को लेकर भी चर्चा की जाएगी. इसके अलावा कांग्रेस नेता हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल से भी मुलाकात करेंगे.


गुजरात-हिमाचल चुनाव के नतीजे
गुजरात में बीजेपी में प्रचंड जीत हासिल की है. गुजरात में बीजेपी ने अभी तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 182 में से 156 सीटों पर जीत दर्ज की है. कांग्रेस ने 17 और आम आदमी पार्टी ने 5 सीटें ली हैं.


हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम नतीजों में कांग्रेस ने बहुमत के लिए जरूरी 35 सीटों का आकंड़ा पार कर लिया है. कांग्रेस ने राज्य की 68 से 40 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं, बीजेपी 25 सीटों पर सिमट गई. 3 सीटों पर निर्दलियों ने जीत दर्ज की है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.