Exit Poll 2022: गुजरात में बीजेपी की सरकार के आसार, हिमाचल में कड़ी टक्कर, जानिए 2017 में कितना सटीक रहा था एग्जिट पोल
Exit Poll Result: इस साल 2022 के एग्जिट पोल के मुताबिक, गुजरात में बीजेपी एक बार फिर से बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. एग्जिट पोल में बीजेपी को 117 से 148 सीटें मिलने का दावा किया जा रहा है.
Himachal Pradesh-Gujarat Exit Poll 2022: गुजरात विधानसभा के दोनों चरण की वोटिंग पूरी होने के बाद अब सबको 8 दिसंबर का इंतजार है. इस दिन गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनावी रिजल्ट जारी किए जाएंगे. अब से महज कुछ ही घंटे में तय हो जाएगा कि इस बार इन दोनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी फिर से सत्ता में वापसी कर रही है या आम आमदी पार्टी और कांग्रेस कोई बड़ा उलटफेर करने जा रही है.
दोनों ही राज्यों के एग्जिट पोल में एक बार फिर से बीजेपी सरकार बनाती दिख रही है. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) के बीच कांटे का मुकाबला होने का अनुमान है. वहीं, एग्जिट पोल में इन दोनों राज्यों में आप (AAP) को कोई खास कामयाबी हाथ लगती नहीं दिख रही. आइए आपको बताते हैं कि 2017 में इन राज्यों में चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल कितने सटीक साबित हुए थे.
गुजरात में फिर से बीजेपी की वापसी के संकेत
2022 एग्जिट पोल के मुताबिक, गुजरात में बीजेपी एक बार फिर से बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. तमाम एग्जिट पोल में बीजेपी को 117 से 148 सीटें मिलने का दावा किया जा रहा है. वहीं, कांग्रेस को एक बार फिर से झटका लगता दिख रहा है. कांग्रेस को एग्जिट पोल में 30 से 51 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. कांग्रेस को इस बार पिछले चुनाव के मुकाबले आधी से ज्यादा सीटों को नुकासन होता दिख रहा है. आम आदमी पार्टी की बात की जाए तो उसे गुजरात चुनाव में 3 से 13 सीटें मिलने का अनुमान है. एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी रिकॉर्ड सातवीं बार बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर रही है.
गुजरात चुनाव एग्जिट पोल 2022
एजेंसी बीजेपी कांग्रेस आप
न्यूज एक्स जन की बात 117-140 34-51 3-13
टीवी 9 गुजराती 125-130 40-50 3-5
रिपब्लिक 128-148 30-42 2-10
टीवी पी-मार्क्यू
आजतक- 129-151 16-30 9-21
एक्सिस माय
इंडिया
एबीपी-सीवोटर 128-140 31-43 3-11
2017 में गुजरात चुनाव का रिजल्ट
गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में बीजेपी ने 182 सीटों में से 99 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस ने 77 सीटें अपने नाम की थी. आइए आपको बताते हैं कि चुनाव के बाद एग्जिट पोल में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी इसे लेकर जो दावे किए गए वो इस प्रकरा से है.
गुजरात चुनाव एग्जिट पोल 2017
एजेंसी बीजेपी कांग्रेस अन्य
टाइम्स नाउ 109 70 03
वीएमआर
रिपब्लिक 108 74 00
सी वोटर
न्यूज एक्स 110-120 65-75 2-4
न्यूज नेशन 124-128 52-56 1-3
इंडिया टुडे 99-113 68-82 1-4
जी न्यूज 99-113 68-82 1
एक्सिस
हिमाचल प्रदेश में कांटे की टक्कर
एग्जिट पोल के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर होती दिख रही है. एग्जिट पोल में सत्तारूढ़ बीजेपी को 32 से 40 के बीच यानी बहुमत के करीब सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, कांग्रेस को 27-40 सीटें मिलने का अनुमान है. कुल मिलाकर इस बार हिमाचल में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर होती दिख रही है. वहीं, आम आदमी पार्टी के सभी दावे ध्वस्त होते दिख रहे हैं. उसे हिमाचल में एक भी सीट मिलती नहीं दिख रही.
हिमाचल प्रदेश एग्जिट पोल 2022
एजेंसी बीजेपी कांग्रेस आप अन्य
एबीपी 33-41 24-32 00 04
सीवोटर
आजतक 24-34 30-40 00 4-8
एक्सिस माय
इंडिया
इंडिया टीवी 35-40 36-31 00 00
टीवी9 33 31 00 04
जी न्यूज- 35-40 20-25 0-3 1-5
बार्क
टाइम्स नाउ 38 28 00 00
ईटीजी
हिमाचल प्रदेश 2017 एग्जिट पोल
एजेंसी बीजेपी कांग्रेस अन्य
जी न्यूज 51 17 00
एक्सिस
न्यूज नेशन 43-47 19-23 1-13
आजतक- 47-55 13-20 0-2
एक्सिस
न्यूज एक्स 42-50 18-24 02
टाइम्स नाउ-वीएणआर 51 16 01
हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को वोटिंग हुई थी. इस बार पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कटर होती दिख रही है. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में हिमाचल विधानसभा की 68 सीटों में से बीजेपी ने 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि कांग्रेस ने 21 सीटें हासिल की थी. बीजेपी ने जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाया गया था. 8 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी. इसके बाद ही पता चल पाएगा की हिमाचल में किसके सिर ताज सजेगा.
इसे भी पढ़ेंः-