नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया. चुनाव आयोग ने कहा कि 9 नवंबर को मतदान और 18 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी.


LIVE UPDATE:

  • 9 नवंबर को हिमाचल प्रदेश में वोटिंग होगी, 18 दिसंबर को गिनती होगी, 16 से 23 अक्टूबर तक नामांकन करा सकेंगे

  • जांच में हर सीट पर एक बूथ की पर्चियों की गिनती होगी, चुनाव में एक उम्मीदवार 28 लाख रुपये तक खर्च कर सकता है

  • आचार संहिता लागू होने से केंद्र सरकार भी राज्य के लिए कोई घोषणा नहीं कर सकती, वीवीपैट से सिर्फ वोटर को जानकारी के लिए पर्ची निकलती है

  • वीवीपैट में वोट देने के बाद किसे वोट दिया ये मालूम होगा, वोट देने के बाद जो पर्ची निकलेगी उससे पता चलेगा

  • वोटिंग, नामांकन, रैली, काउंटिंग हॉल की भी वीडियोग्राफी होगी

  • सभी पोलिंग बूथों पर वीवीपैट का इस्तेमाल होगा. देश में पहली बार सभी सीटों पर वीवीपैट का इस्तेमाल

  • आज गुजरात के विधानसभा के चुनाव तारीखों का एलान नहीं हुआ.

  • पहली बार देश के किसी राज्य के चुनाव में हर बूथ पर वीवीपैट मशीन का प्रयोग होगा. हिमाचल में आचार संहिता लागू हुई.

  • सभी पोलिंग बूथों पर वीवीपैट का इस्तेमाल होगा. देश में पहली बार सभी सीटों पर वीवीपैट का इस्तेमाल


 

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की 68 सीटें हैं. बहुमत के लिए 35 सीट की जरूरत है. 2012 चुनाव के नतीजों में कांग्रेस को 36, बीजेपी को 26 और अन्य को 6 सीटें मिली थी. अभी कांग्रेस के वीरभद्र सिंह सीएम हैं.

दूसरी तरफ गुजरात चुनाव को लेकर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि यहां दिसंबर के पहले या दूसरे हफ्ते में चुनाव हो सकता है. चुनाव आयोग और बीजेपी नेताओं की तरफ से इसके संकेत मिले हैं. माना जा रहा है कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव होंगे.

हिमाचल से संबंधित जरूरी जानकारी
- हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल सीट 68 है
- 2012 में कांग्रेस ने 36 सीटें जीती थी
- बीजेपी को तब 26 सीटों पर जीत मिली थी
- निर्दलीय सहित अन्य के खाते में तब 6 सीटें गई
- 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी 59 सीटों पर आगे थी
- कांग्रेस तब महज 9 सीटों पर ही आगे थी
- 2012 में कांग्रेस को 43, बीजेपी को 38.47 % वोट
गुजरात से संबंधित जरूरी जानकारी

गुजरात में विधानसभा की 182 सीटें हैं
2012 में बीजेपी 115 सीटें जीती, कांग्रेस को 61 सीट मिली
2012 में बीजेपी को 48 और कांग्रेस को 39 फीसदी वोट मिले