Gujarat Flood: गुजरात (Gujarat) में भारी बारिश (Heavy Rain) के कारण अहमदाबाद (Ahmedabad) के कई हिस्सों में बीते जलजमाव (Waterlogging) की कई तस्वीरें सामने आई हैं. वहीं शहर में लगातार बारिश के कारण अहमदाबाद के वेजलपुर (Vejalpur) और श्रीनंद नगर (Shrinand Nagar) अभी जलमग्न दिखाई दे रहे हैं. गुजरात के नवसारी (Navsari) में लगातार बारिश के कारण बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. इस बीच इंडियन कोस्ट गार्ड (Indian Coast Guard) को रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) करते देखा जा रहा है.


गुजरात के कई हिस्सों में लगातार बारिश के कारण कई इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. इंडियन कोस्ट गार्ड के जवानों ने गुजरात के नवसारी में गुरुवार को भारी बारिश के बाद बाढ़ ग्रस्त इलाके में फंसी दो महिलाओं और एक बच्चे को बचाया. इंडियन कोस्ट गार्ड के अनुसार जानकारी दी गई है कि महिलाओं और बच्चे को तुरंत विमान में ले जाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है.






कोस्ट गार्ड कर रही रेस्क्यू


फिलहाल गुजरात के नवसारी जिले में भारतीय तटरक्षक बल की ओर से बचाव अभियान जारी है. सामने आई कुछ तस्वीरों में नवसारी जिले में कावेरी नदी के पास गोलवड और फडवेल गांव के स्थानीय लोगों को बाढ़ के बीच फंसे देखा जा रहा है. जिस दौरान इंडियन कोस्ट गार्ड के जवान फंसे लोगों का रेस्क्यू करते नजर आए हैं.






सीएम ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा


बता दें कि इससे पहले मंगलवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने नवसारी के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और पीड़ितों से मुलाकात कर उनका हाल जाना है. वहीं दूसरी ओर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री पटेल को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. 


गुजरात (Gujarat) में भारी बारिश (Heavy Rain) के कारण बने बाढ़ (Flood) के हालात के बीच गुजरात प्रशासन, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की ओर से सहायता प्रदान की जा रही है. फिलहाल अचानक आई बाढ़ के कारण लोग अब आवश्यक वस्तुओं के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Monkeypox Case In India: देश में मंकीपॉक्स का पहला केस, UAE से केरल लौटे शख्स में हुई पुष्टि


Gotabaya Rajapaksa Resigns: श्रीलंका से भागे राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने दिया इस्तीफा, सिंगापुर पहुंचे