Gujarat Jail Raid: साबरमती समेत गुजरात की 17 जेलों में शुक्रवार-शनिवार (24-25 मार्च) की दरमियानी रात ताबड़तोड़ छापेमारी चली. जेलों से कई मोबाइल फोन बरामद किए गए. गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कंट्रोल रूम से छापेमारी की लाइव निगरानी की. साबरमती जेल में ही अतीक अहमद भी बंद है. रेड करने के पीछे का मकसद गैर-कानूनी काम को प्रकाश में लाना है. साथ ही, इसका पता लगाना है कि क्या नियमों के अनुसार कैदियों को उचित व्यवस्थाएं मिल रहीं हैं या नहीं. यह जानकारी गुजरात के डीजीपी विकाय सहाय (DGP Vikas Sahay) ने दी है.


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रातभर 1700 पुलिसकर्मियों ने साबरमती समेत गुजरात की 17 जेलों में रेड की. जेलों से कई मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं. छापेमारी की निगरानी राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी (Harsh Sanghvi) के साथ-साथ गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस भवन में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने की. पुलिस के मुताबिक, रेड शनिवार सुबह (25 मार्च) तक चालू रही.


रेड में स्निफर डॉग भी शामिल


गुजरात के डीजीपी विकास सहाय ने बताया, "जानकारी मिली है कि कहीं-कहीं से मोबाइल फोन मिले हैं. इस जांच में पुलिस के साथ-साथ स्निफर डॉग भी शामिल हैं और इस कार्य की पूरी रिकॉर्डिंग भी हो रही है. इसका लाइव टेलीकास्ट हम गांधीनगर के स्टेट कंट्रोल रूम में भी देख पा रहे थे."


सीएम ने भी की निगरानी


रेड के दौरान गुजरात पुलिस के कर्मचारियों ने इस बात की भी जांच की कि कैदियों को क्या-क्या सुविधा जेल में दी जा रही है. राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने भी सीएम डेशबोर्ड से रेड पर नजर रखी. ये ऑपरेशन अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, बरोदा, जामनगर, महेसाणा, भावनगर, बनासकाठा समेत सभी जेलों में किया गया. चूंकि साबरमती सबसे बड़ा जेल है, इसलिए वहां 300 पुलिसकर्मियों ने छापेमारी की.


ये भी पढ़ें- कांग्रेस बैठक की अंदर की खबर: सभी इस्तीफा दे देते हैं, राहुल को कोर्ट से राहत मिलेगी, प्रियंका गांधी सख्त नजर आईं, किसने क्या कहा?