गांधीनगरः गुजरात के जामनगर में एक अनोखी शादी देखने को मिली. इस शादी को देखकर हर किसी के होश उड़ गए. पिता ने अपने बेटे की शादी में लाखों रुपये न्योछावर कर दिए. शादी का वीडियो फेसबुक, ट्विटर और टिकटॉक समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो गए. दूल्हे के पिता एक बिजनसमैन हैं.
शादी जामनगर के चेला गांव में जडेजा परिवार में शाही तरीके से हुई. दूल्हा ऋषिराज जडेजा गांव कुनड से हेलीकॉप्टर के जरिए दुल्हन को लाने चेला गांव पहुंचा.
दुल्हन पक्ष के लोग जैसे ही दूल्हे को हेलीकॉप्टर से नीचे उतरते देखा तो सब हैरान रह गए. गांव के लोगों बार-बार हेलीकॉप्टर को देखने लगे. दूल्हे के आते ही बारात सज गई और परिवार-दोस्तों ने नोट उड़ाना शुरू कर दिया.
परिवार ने 100, 500 और 2 हजार के नोट जमकर उड़ाए. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, गांव के सरपंच राजेंद्र भाटी ने बताया कि दूल्हे के परिजनों ने करीब 35 लाख रुपये नौछावर किए.
राधिका आप्टे ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा- बोल्ड सीन करने के बाद निर्देशक मुझे...