(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kanjhawala Case Repeat In Surat: सूरत में कंझावला जैसा कांड, कार के नीचे 12 किमी तक घसीटने वाला आरोपी गिरफ्तार
Gujarat Kanjhawala Case: सूरत के पुलिस अधीक्षक हितेश जॉयसर ने कहा कि आरोपी ने दावा किया है कि उसे इस बात का अहसास नहीं था कि मोटरसाइकिल सवार उसकी कार के नीचे फंस गया था.
Kanjhawala Case Repeat In Surat: दिल्ली में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को हुए कंझावला (Kanjhawala) कांड में अंजलि की दर्दनाक मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया था. अब गुजरात (Gujarat) में भी दिल्ली जैसा कांड सामने आया है. मामला सूरत (Surat) का है जहां एक शख्स को कार के नीचे लगभग 12 किलोमीटर तक घसीटा गया जिस कारण उसकी मौत हो गई. सूरत के ग्रामीण पुलिस उपाधीक्षक एसएन राठौड़ (SN Rathod) ने कहा कि दुर्घटना 18 दिसंबर को हुई थी.
पुलिस उपाधीक्षक से मिली जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना सूरत के बाहरी इलाके पलसाना में हुई थी. आरोपी की पहचान बीरेन लदुमोर अहीर (Biren Ladumor Ahir) के रूप में हुई है. आरोपी रेस्तरां मालिक है. जानकारी के मुताबिक व्यक्ति की मौत के एक महीने से अधिक समय के बाद आरोपी को पकड़ लिया गया है. एक अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि वाहन के मालिक को गुजरात की सूरत पुलिस ने गुरुवार को मुंबई और राजस्थान में छिपे रहने के बाद पकड़ लिया है.
आरोपी को नहीं था अहसास
सूरत के पुलिस अधीक्षक हितेश जॉयसर (Hitesh Joysar) ने कहा, आरोपी ने दावा किया है कि उसे इस बात का अहसास नहीं था कि मोटरसाइकिल सवार उसकी कार के नीचे फंस गया था. गुप्त सूचना के आधार पर, अहीर को गुरुवार को कामरेज टोल प्लाजा के माध्यम से सूरत में प्रवेश करने के दौरान पकड़ा गया था. पुलिस ने बताया कि अहीर कि किया कार्निवल कार ने मोटरसाइकिल सवार सागर पाटिल को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद सागर कार के नीचे फंस गया था. एसएन राठौड़ ने कहा कि अहीर ने बताया कि वह पाटिल की स्थिति से अनजान नहीं था क्यों कि वह दुर्घटना के बाद डर कर भागने की कोशिश कर रहा था. उन्होंने कहा कि अहीर पहले मुंबई और फिर राजस्थान के सिरोही जिले में भाग गया था।
हितेश जोयसर ने कहा कि हादसे में लगी चोटों से सागर पाटिल की मौत हो गई और उनका शरीर 12 किलोमीटर के बाद कार के निचले हिस्से से अलग होने पर बगल में गिर गया. उन्होंने कहा कि आरोपी वाहन को छोड़ कर भाग गया था, लेकिन मोटरसाइकिल सवार को एक युवक ने बचाया.
यह भी पढ़ें
Nasal Vaccine: भारत बायोटेक की नेजल कोविड वैक्सीन iNCOVACC लॉन्च, इतनी है कीमत