(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gujarat: खेड़ा में कॉटन के गोदाम में भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने कई घंटे की मशक्कत के बाद लपटों पर पाया काबू, लाखों का नुकसान
Gujarat: आग लगने से गोदाम में गोदाम मालिक का लाखों का नुकसान हुआ हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है.
Gujarat Fire: गुजरात में खेड़ा जिले के पलाना गांव में कपास के बोरे के गोदाम में आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. नडियाद फायर ब्रिगेड के मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीक्षित पटेल ने बताया कि मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे आग लगने की सूचना मिली थी. मौके पर कई टेंडर ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है.
आग लगने की इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. आग लगने के कारणों के बारे में अभी किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है. घटना में गोदाम मालिक का लाखों का नुकसान हुआ. फायर ब्रिगेड की टीम ने बताया कि रात करीब साढ़े आठ बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद टीम मौके के लिए रवाना हुई.
Kheda, Gujarat | Fire breaks out at a cotton sack warehouse in Palana village
— ANI (@ANI) November 8, 2022
Info of fire was received around 8:30pm. Several tenders at the spot. Fire under control now: Dixit Patel, Chief fire Officer, Nadiad fire brigade pic.twitter.com/FQ82swzS01
हाल ही में गुजरात में दमन के दाभेल इलाके में गणेश पैकेजिंग नाम की कंपनी में भीषण आग लगने की घटना सामने आई थी. बढ़ती आग को देखते हुए दमकल की 8 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंच गई.
ये भी पढ़ें: