Gujarat Fire: गुजरात में खेड़ा जिले के पलाना गांव में कपास के बोरे के गोदाम में आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. नडियाद फायर ब्रिगेड के मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीक्षित पटेल ने बताया कि मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे आग लगने की सूचना मिली थी. मौके पर कई टेंडर ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है. 


आग लगने की इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. आग लगने के कारणों के बारे में अभी किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है. घटना में गोदाम मालिक का लाखों का नुकसान हुआ. फायर ब्रिगेड की टीम ने बताया कि रात करीब साढ़े आठ बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद टीम मौके के लिए रवाना हुई.






हाल ही में गुजरात में दमन के दाभेल इलाके में गणेश पैकेजिंग नाम की कंपनी में भीषण आग लगने की घटना सामने आई थी. बढ़ती आग को देखते हुए दमकल की 8 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. 


ये भी पढ़ें:


Earthquake: आधी रात आए भूकंप से दिल्ली-NCR समेत थर्राया पूरा उत्तर भारत, दहशत में आधी रात घरों से निकले लोग, नेपाल में 6 की मौत