Gujarat Local Body Election Results LIVE: जिला पंचायत में अब तक 356 सीट पर बीजेपी का कब्जा, कांग्रेस का खस्ताहाल, 'आप' का भी शानदार प्रदर्शन
Gujarat Panchayat Election 2021 Vote Counting Result LIVE Updates: गुजरात की 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों के नतीजे आज आ रहे हैं. रविवार को 81 नगरपालिकाओं में 54.95 फीसदी मतदान, 31 जिला पंचायतों में 62.41 फीसदी मतदान और 231 तालुका पंचायत में 63.42 फीसदी वोटिंग हुई थी. पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज के साथ...
LIVE
Background
गुजरात की 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों के नतीजे आज रहे हैं. रविवार को हुए चुनाव में 60 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई थी. 81 नगरपालिकाओं में 54.95 फीसदी मतदान, 31 जिला पंचायतों में 62.41 फीसदी मतदान और 231 तालुका पंचायत में 63.42 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.
कुल 8,235 सीटों के लिए हुए चुनाव
एसईसी के मुताबिक, गुजरात में 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों में कुल 8,474 सीटें हैं, जिनमें से 237 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध रहे और तालुका पंचायत की दो सीटों के लिए कोई पर्चा नहीं भरा गया. इसलिए चुनाव कुल 8,235 सीटों के लिए हुए. तालुका पंचायतों में दो सीटों और नगरपालिकाओं की 24 सीटों के लिए उपचुनाव भी हुआ.
किस पार्टी ने कितने उम्मीदवार मैदान में उतारे?
एसईसी ने कहा कि 8,235 सीटों के लिए बीजेपी ने 8,161 उम्मीदवार, कांग्रेस ने 7,778, आम आदमी पार्टी (आप) ने 2,090 उम्मीदवार मैदान में उतारे. पारंपरिक प्रतिद्वंद्वियों बीजेपी और कांग्रेस के अलावा आप और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम भी इस बार गुजरात में स्थानीय निकाय चुनावों के लिए मैदान में थी.
क्या थे नगर निगम चुनाव के नतीजे?
बता दें कि 21 फरवरी के चुनाव में बीजेपी ने सभी छह नगर निगमों में बहुमत के साथ जीत हासिल की थी. पहली बार उतरी आम आदमी पार्टी (आप) ने 27 सीटों पर जीत हासिल की और ये सभी सीटें उसने सूरत में जीती. आप सूरत नगर निगम में मुख्य विपक्ष के रूप में उभरी. बड़ी बात यह है कि पहली बार गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने वाली असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम ने अहमदाबाद के मुस्लिम बहुल जमालपुर और मकतामपुरा वार्ड में सात सीटें जीतीं.