Gujarat Local Body Election Results LIVE: जिला पंचायत में अब तक 356 सीट पर बीजेपी का कब्जा, कांग्रेस का खस्ताहाल, 'आप' का भी शानदार प्रदर्शन

Gujarat Panchayat Election 2021 Vote Counting Result LIVE Updates: गुजरात की 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों के नतीजे आज आ रहे हैं. रविवार को 81 नगरपालिकाओं में 54.95 फीसदी मतदान, 31 जिला पंचायतों में 62.41 फीसदी मतदान और 231 तालुका पंचायत में 63.42 फीसदी वोटिंग हुई थी. पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज के साथ...

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 02 Mar 2021 02:43 PM
गुजरात के 31 जिल्ला पंचायत की 980 सीटों की मतगणना में से अब तक 439 बैठकों के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं. इनमें से 356 पर भाजपा, 79 पर कांग्रेस और एक बैठक पर AAP ओर बीएसपी के उम्मीदवार की जीत हुई है.

जबकि, 81 नगरपालिका की 2720 बैठक में से 1145 बैठक पर बीजेपी, 209 बैठक पर कांग्रेस, AAP के 2 उम्मेदवार की जीत, BSP के 2, अन्य के 10 उम्मीदवारो की जीत हुई है. तो वहीं, 231 तालुका पंचायत की 4774 बैठक में से 1605 बैठक पर भाजपा, 615 बैठक पर कांग्रेस, अन्य 6 पर जीत AAP 16 पर जीत और बीएसपी 5 बैठक पर विजयी रही.
गुजरात निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भी शानदार प्रदर्शन किया है. अब तक जिला पंचायत की 6, तहसील पंचायत की 18, नगरपालिका की 22 सीटें यानी अब तक कुल 46 सीटें जीत चुकी है.
231 तालुका पंचायत की 4774 बैठक में से 1349 बैठकों के परिणाम एलान अब तक किया गया है. इनमें से 962 बैठक पर बीजेपी, 359 बैठक पर कांग्रेस, अन्य 21 पर जीत तो वहीं AAP की 10 पर जीत और बहुजन समाज पार्टी की 3 बेठक पर जीत हुई है.
81 नगरपालिका की 2720 बैठक में से 789 बैठकों के परिणामों का एलान कर दिया गया है. 631 बैठक पर बीजेपी, 133 बैठक पर कांग्रेस ने जीत दर्ज कर ली है.
31 जिला पंचायत की 980 बैठकों पर मतगणना जारी है. 257 बैठकों के परिणाम घोषित हो गए हैं. इनमें से 207 पर बीजेपी, 43 पर कांग्रेस और एक बैठक पर आम आदमी पार्टी और बसपा के उम्मीदवार की जीत हुई है.
गुजरात की 81 नगरपालिकाओं में से 7 नगरपालिका पर बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है. नगरपालिका की 2720 सीट में से 887 के प्राथमिक रुझानों में 699 पर बीजेपी, 140 पर कांग्रेस और 44 पर अन्य आगे है. जबकि, 231 तालुका पंचायत की 4774 सीटों में से 1018 पर प्राथमिक रुझानों में 744 पर बीजेपी और 239 पर कांग्रेस जबकि 35 पर अन्य आगे है.
गुजरात पंचायत नगरपालिका चुनाव में भी बीजेपी का परचम लहराता हुआ नजर आ रहा है. सुबह साढे ग्यारह बजे का आंकड़ों के मुताबिक, 31 जिला पंचायत की 980 सीटों पर मतगणना के दौरान अब तक 135 सीटों के नतीजे आ चुके हैं. इनमें से 110 पर बीजेपी, 24 पर कांग्रेस और एक सीट पर बीएसपी ने उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है.
पंचायत पालिका चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझान में बीजेपी आगे चल रही है. 31 जिला पंचायत की 980 सीटों में से 70 सीटों के शुरुआती रुझानों में बीजेपी 62 पर आगे जबकि कांग्रेस 6 और अन्य 2 पर आगे है.

तो वहीं, 91 नगरपालिका की 2720 सीटों में से 420 सीटों की मतगणना में 352 पर बीजेपी, 47 पर कांग्रेस और 21 पर अन्य आगे है. जबकि, 231 तहसील पंचायक की 4774 सीटों में से 392 पर बीजेपी, 125 पर कांग्रेस और 19 पर अन्य आगे है.
गुजरात में तहसील पंचायत की 4774 सीटों में से 338 पर बीजेपी जबकि 85 पर कांग्रेस आगे है. तो वहीं नगरपालिका की 2720 में से 310 पर बीजेपी और 41 पर कांग्रेस आगे चल रही है.
गुजरात के जिला पंचायत की 980 सीटों को लिए काउंटिंग चल रही है. बीजेपी ने 48 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि कांग्रेस 4 और दो पर अन्य आगे है. भरूच और गोधरा में असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम की मौजूदगी के चलते जिला पंचायत में नगर पालिका के चुनाव परिणाम पर सभी की नजरें टिकी हुई है.
गुजरात स्थानीय निकाय चुनावों के लिए मतगणना की जा रही है. चार जिला पंचायत में बीजेपी ने आग है जबकि तीन नगर पालिकाओं में भाजपा बनाए हुए है। तो वहीं, 13 तहसील पंचायत में बीजेपी जबकि 2 तहसील पंचायत में कांग्रेस आगे चल रही है.
छह महानगरपालिकाओं में बीजेपी की भारी जीत के बाद गुजरात में आज 31 जिला पंचायतों, 231 तहसील और 81 नगरपालिकाओं के नतीजे आने लगे हैं. अब तक के नतीजों के मुताबिक, बीजेपी शुरू से ही बढ़त बनाए हुए है.
गुजरात में 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों में कुल 8,474 सीटें हैं, जिनमें से 237 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध रहे और तालुका पंचायत की दो सीटों के लिए कोई पर्चा नहीं भरा गया. इसलिए चुनाव कुल 8,235 सीटों के लिए हुए. तालुका पंचायतों में दो सीटों और नगरपालिकाओं की 24 सीटों के लिए उपचुनाव भी हुआ.
रविवार को हुए चुनाव में 60 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई थी. 81 नगरपालिकाओं में 54.95 फीसदी मतदान, 31 जिला पंचायतों में 62.41 फीसदी मतदान और 231 तालुका पंचायत में 63.42 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.
8,235 सीटों के लिए बीजेपी ने 8,161 उम्मीदवार, कांग्रेस ने 7,778, आम आदमी पार्टी (आप) ने 2,090 उम्मीदवार मैदान में उतारे. पारंपरिक प्रतिद्वंद्वियों बीजेपी और कांग्रेस के अलावा आप और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम भी इस बार गुजरात में स्थानीय निकाय चुनावों के लिए मैदान में थी.

बैकग्राउंड

गुजरात की 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों के नतीजे आज रहे हैं. रविवार को हुए चुनाव में 60 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई थी. 81 नगरपालिकाओं में 54.95 फीसदी मतदान, 31 जिला पंचायतों में 62.41 फीसदी मतदान और 231 तालुका पंचायत में 63.42 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.


कुल 8,235 सीटों के लिए हुए चुनाव


एसईसी के मुताबिक, गुजरात में 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों में कुल 8,474 सीटें हैं, जिनमें से 237 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध रहे और तालुका पंचायत की दो सीटों के लिए कोई पर्चा नहीं भरा गया. इसलिए चुनाव कुल 8,235 सीटों के लिए हुए. तालुका पंचायतों में दो सीटों और नगरपालिकाओं की 24 सीटों के लिए उपचुनाव भी हुआ.


किस पार्टी ने कितने उम्मीदवार मैदान में उतारे?


एसईसी ने कहा कि 8,235 सीटों के लिए बीजेपी ने 8,161 उम्मीदवार, कांग्रेस ने 7,778, आम आदमी पार्टी (आप) ने 2,090 उम्मीदवार मैदान में उतारे. पारंपरिक प्रतिद्वंद्वियों बीजेपी और कांग्रेस के अलावा आप और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम भी इस बार गुजरात में स्थानीय निकाय चुनावों के लिए मैदान में थी.


क्या थे नगर निगम चुनाव के नतीजे?


बता दें कि 21 फरवरी के चुनाव में बीजेपी ने सभी छह नगर निगमों में बहुमत के साथ जीत हासिल की थी. पहली बार उतरी आम आदमी पार्टी (आप) ने 27 सीटों पर जीत हासिल की और ये सभी सीटें उसने सूरत में जीती. आप सूरत नगर निगम में मुख्य विपक्ष के रूप में उभरी. बड़ी बात यह है कि पहली बार गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने वाली असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम ने अहमदाबाद के मुस्लिम बहुल जमालपुर और मकतामपुरा वार्ड में सात सीटें जीतीं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.