गुजरात स्थानीय निकाय के चुनाव नतीजे आज आएंगे. तेलंगाना, हरियाणा और पंजाब के अब देशभर की नजर इस गुजरात स्थानीय निकाय चुनावों पर आ टिकी है.  सुबह आठ बजे से काउंटिंग शुरू होगी. कोरोना महामारी के बीच 24 फरवरी को छह महानगरों- अहमदाबाद, सूरत, वडोदार, जामनगर, भावनगर और राजकोट में वोटिंग हुई थी. इन छह नगर निगमों में 42.21 फीसदी लोगों ने वोटिंग की थी.


इन चुनावों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है. सबसे ज्यादा जामनगर में 49.86 फीसदी वोटिंग हुई थी जबकि अहमदाबाद में सबसे कम 38.73 वोटिंग हुई. इसके अवाला भावनगर में 43.66 फीसदी, राजकोट में 42.27 फीसदी, वडोदरा में 43.47 फीसदी और सूरत में 43.52 फीसदी लोगों ने वोटिंग की.


गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव के छह नगर निगमों में कुल 2276 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. इसके साथ ही, जूनागढ़ नगर, निगम में 2 सीटों पर उप-चुनाव के लिए भी 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.


गुजरात निर्वाचन आयोग के मुताबिक 1.14 करोड़ वोटर हैं, इनमें से 60.60 लाख पुरूष और 54.06 लाख महिला वोटर हैं.