नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का कहर बना हुआ है. हर रोज हजारों की संख्या में कोविड-19 के संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना के कारण कई प्रतिबंध भी लागू किए गए हैं. इस बीच गुजरात सरकार की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है. गुजरात सरकार ने फैसला लिया है कि गुजरात में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाएगी.


गुजरात सरकार की ओर से कहा गया है कि कोरोना नियमों का पालन करते हुए कोरोना गाइडलाइन के तहत ये रथयात्रा निकाली जाएगी. इसका लाइव प्रसारण भी किया जाएगा. हालांकि इस दौरान प्रसाद वितरण पर प्रतिबंध रहेगा और रथ यात्रा में हाथी, मंडली, ओर अन्य वाहनों को इजाजत नहीं दी गई है.


कर्फ्यू भी रहेगा


गुजरात सरकार का कहना है कि रथयात्रा जिस रूट से निकलेगी, उस रूट पर कर्फ्यू लगाया जाएगा. मंदिर से रथयात्रा निकलने और वापस आने के दौरान उस रूट पर कर्फ्यू रहेगा. सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक रथयात्रा के रूट पर कर्फ्यू रहेगा. रथयात्रा के दौरान 7 पुलिस स्टेशन कर्फ्यू में रहेंगे. इस दौरान 19 किमी की रथयात्रा 5 घंटे में पूरी की जाएगी.


अमित शाह होंगे मौजूद


वहीं रथयात्रा 5 वाहनों के साथ निकलेगी. तीन रथ के साथ सिर्फ 5 वाहनों को मंजूरी दी गई है. इसके अलावा रथ को खिंचने वाले खलासी का 48 घंटे पहले कोरोना टेस्टिंग किया जाएगा. रथयात्रा के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सुबह मंगल आरती में उपस्थित रहेंगे. वहीं भोजन समारोह पर प्रतिबंध लगाया गया है.


यह भी पढ़ें: यूपी से 7 और गुजरात से बने 5 मंत्री, जानें मोदी कैबिनेट विस्तार में किन राज्यों को मिला कितना प्रतिनिधित्व