Gujarat Man Travels On Bogus Passport: मूल रूप से गुजरात के एक 32 वर्षीय व्यक्ति को फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल कर 3 देशों में घूमने के मामले में मुंबई में गिरफ्तार किया गया. आरोपी की पहचान गुजरात (Gujarat) के खेड़ा जिला के निवासी मुजीब हुसैन के रूप में हुई है. मुजीब हुसैन पर आरोप है कि उसने पिछले पांच सालों में फर्जी पासपोर्ट से तीन देशों की यात्रा की.


गिरफ्तारी के बाद आरोपी मुजीब हुसैन ने पुलिस को बताया कि वो 2010 में एक स्टूडेंट वीजा पर यूनाइटेड किंगडम (UK) गया था और वीजा समाप्त होने के बाद से वो वहां अवैध रूप से काम कर रहा था. सहार पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा, '2018 में वो पुर्तगाल जाने में कामयाब रहा, जहां उसने एक एजेंट के माध्यम से पासपोर्ट प्राप्त किया. इस पासपोर्ट का उपयोग करके उसने भारतीय वीजा प्राप्त किया और कम से कम तीन बार देश की यात्रा की और फ्रांस भी गया.'


पुर्तगाली सरकार ने जारी किया था लुक-आउट सर्कुलर


पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुजीब हुसैन को बुधवार (1 फरवरी) दोपहर 1.45 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने हिरासत में लिया. मुजीब ने एयरपोर्ट पर ही अपना पुर्तगाली पासपोर्ट जमा करवाया. जिसमें उसका नाम सुल्तान फकीर मोहम्मद लिखा हुआ था. वहीं जब कस्टम अधिकारी ने डेटा चेक किया तो पता चला कि पुर्तगाली सरकार ने उसके खिलाफ एक लुक-आउट सर्कुलर जारी किया हुआ है.


2018 में लिया फर्जी पासपोर्ट, 3 बार भारत भी आया


लुक-आउट सर्कुलर में कहा गया कि एक व्यक्ति ने नकली पहचान का उपयोग करके 2018 में फर्जी पासपोर्ट प्राप्त किया था. ये देखने के बाद जब पुलिस और इमिग्रेशन के अधिकारियों ने उसकी यात्रा का रिकॉर्ड चेक किया तो पता चला कि उसने 2019, 2020 और 2022 में भारत की यात्रा की थी. फर्जी पासपोर्ट से ही वो लंदन भी गया था.


इन धाराओं में मुकदमा दर्ज


अधिकारी ने कहा, 'हम पुर्तगाल, ब्रिटेन और साथ ही फ्रांस में संबंधित अधिकारियों से बात करेंगे, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वो पांच साल तक फर्जी पासपोर्ट पर कैसे यात्रा करता रहा... हम पुर्तगाली अधिकारियों के संपर्क में हैं.' बता दें कि मुजीब हुसैन पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की प्रासंगिक धाराओं के तहत धोखाधड़ी, जालसाजी और जाली दस्तावेज के बेईमानी से उपयोग के साथ-साथ पासपोर्ट अधिनियम, 1937 के तहत मामला दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें- Terror Threat In Mumbai: मुंबई में आतंकी हमले की धमकी, खुद को तालिबानी बताने वाले ने भेजा NIA को मेल, अलर्ट जारी