अहमदाबाद: गुजरात में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया है. आग अहमदाबाद के वटवा में लगी है. आग इतनी भयानक है कि चारों तरफ धुआं ही धुआं हो गया है. आग को बुझाने के लिए कई दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है. फिलहाल 36 फायर टेंडर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.


जानकारी के मुताबिक आग वातवा जीआईडीसी फेज 4 में लगी है. यहां मारुंधर प्लास्टिक पैकेजिंग में बॉयलर फट गया है, जिसके कारण रसायनिक प्रक्रिया के चलते आग चारों तरफ फैल रही है. फिलहाल लोगों की सुरक्षा के लिए आसपास के इलाकों को खाली करवा लिया गया है.





फिलहाल जीआईडीसी में आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए मौके पर 36 दमकल की गाड़ियां भी पहुंची हैं. वहीं आग भयानक रूप ले चुकी है. मारुंधर प्लास्टिक पैकेजिंग में बॉयलर फटने से भयंकर आग लगी है. सुरक्षा के लिए आसपास की जगहों पर सुरक्षाकर्मी भी तैनात कर दिए गए हैं.


वहीं घटना के बाद अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है. मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.



यह भी पढ़ें:
बिहार: झोपड़ी में चल रहे कोचिंग सेंटर में लगी आग, 2 की झुलसकर मौत