(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
गुजरातः सूरत के ONGC गैस पाइपलाइन में लगी आग पर पाया गया काबू, किसी के हताहत होने की खबर नहीं
गुजरात के सूरत में ONGC गैस प्लांट में भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई. धमाके में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
सूरतः गुजरात के सूरत से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां बीती रात तकरीबन 3 बजे ओएनजीसी गैस प्लांट में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक है कि प्लांट में अभी भी धमाके की आवाज सुनाई दे रही थी. इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया है.
धमाके में नहीं हुई कोई मौत आस पास के गांव में रहने वाले लोगों का कहना है कि ONGC गैस प्लांट में धमाका इतनी तेज था कि धमाके के वक्त उनके घरों की खिड़कियां हिलने लगी थी. फिलहाल अभी तक इस गैस प्लांट धमाके में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
सूरत के जिलाधिकारी धवल पटेल ने ABP न्यूज के साथ खास बातचीत के दौरान बताया कि 'आग लगने के बाद से ही इस पर काबू पाने की कोशिश की जा रही थी, जिसमें फायर ब्रिगेड को बड़ी शपलता मिल गई है. जिले के तहसीलदार और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.'
आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा धवल पटेल का कहना है कि धमाके में अभी तक किसी के मारे जाने या घायल होने की कोई खबर सामने नहीं आई है. धवल पटेल के अनुसार धमाके की वजह का पता अभी तक नहीं लगाया जा सका है.
आग पर काबू पाने की कोशिश जारी सूरत के DM धवल पटेल का कहना है कि ONGC गैस प्लांट में लगी आग फिलहाल ऑन साइट इमरजेंसी की स्थिति में है. उनका कहना है कि ऑफ साइट इमरजेंसी नहीं होने के कारण आस-पास के लोगों को पैनिक होने की कोई जरुरत नहीं है.
उन्होंने बताया कि किसी भी प्लांट में जब कोई भी बड़ा समस्या प्लांट के अंदर ही सीमित होती है तो इसे ऑन साइट इमरजेंसी कहते हैं, वहीं जब स्थिती ऑउट ऑफ कंट्रोल होकर प्लांट से बाहर तक फैल जाती है तो इसे ऑफ साइट इमरजेंसी कहा जाता है.
इसे भी पढ़ें
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 1141 नये मामले, संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 75 हजार के पार
असम में फैल रहा अफ्रीकी स्वाइन बुखार, मुख्यमंत्री सोनोवाल ने दिया 12,000 सूअरों को मारने का आदेश