Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली जा रही है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में ये यात्रा अब गुजरात पहुंचने वाली है. इससे पहले पार्टी को बड़ा झटका लगा है. राज्य की माणावदर विधानसभा सीट से विधायक अरविंद लडानी ने कांग्रेस छोड़ दी. उन्होंने अपना इस्तीफा बुधवार (06 मार्च) को स्पीकर शंकर चौधरी को सौंप दिया.


कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद वो जल्द ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो सकते हैं. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ने वाले वो चौथे नेता हैं. इससे पहले मंगलवार (05 मार्च) को वरिष्ठ कांग्रेस नेता और तीन बार के विधायक अर्जुन मोढवाडिया बीजेपी में शामिल हुए थे. इसी तरह से दो अन्य कांग्रेस नेता चिराग पटेल और सीजे चावड़ा ने भी कांग्रेस का हाथ छोड़कर भगवा रंग धारण किया.


विधानसभा स्पीकर ने स्वीकार किया इस्तीफा


जूनागढ़ जिले के माणावदर से पहली बार विधायक बने लडानी ने गांधीनगर में स्पीकर शंकर चौधरी के आधिकारिक आवास पर उनसे मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंप दिया. स्पीकर ऑफिस की तरफ से कहा गया कि उनकी इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है.


अरविंद लडानी ने क्या कहा?


गांधीनगर में पत्रकारों से बात करते हुए अरविंद लडानी ने कहा, “मैंने किसी के दबाव या फिर बीजेपी में किसी पद के लालच में आकर इस्तीफा नहीं दिया है. अगर बीजेपी चाहती है तो मैं उपचुनाव लड़ सकता हूं. मैं कांग्रेस को इसलिए छोड़ा क्योंकि मेरी विधानसभा के लोग चाहते थे मैं विकास के कामों के लिए बीजेपी में शामिल हो जाऊं.”


विधानसभा चुनाव में लडानी ने बीजेपी उम्मीदवार जवाहर चावड़ा को 3,400 वोटों से हराया था. जवाहर चावड़ा ने भी साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामा था.   


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: 2024 के चुनाव में संदेशखाली बना एपिसेंटर, क्या प्रधानमंत्री मोदी ने हिला दिया ममता बनर्जी का गढ़!