Morbi Assembly Results 2022: गुजरात में जहां गई थी 130 लोगों की जान, रुझानों में क्या है मोरबी सीट का हाल
Gujarat में बीजेपी रिकॉर्ड जीत दर्ज करती हुई दिख रही है. कांग्रेस सिर्फ 19 सीटों पर सिमटती दिख रही है. आइये जानते हैं कि गुजरात की चर्चित मोरबी सीट पर कौन आगे चल रहा है.
Morbi Assembly Results 2022: गुजरात की सभी 182 विधानसभा सीटों के रुझान आ गए हैं. बीजेपी (BJP) ने बड़ी लीड हासिल कर ली है. रुझानों के मुताबिक, कांग्रेस (Congress) बुरी तरह हार रही है. इस बीच मोरबी (Morbi) विधानसभा सीट को लेकर लोगों में उत्सुकता है. मतगणना के रुझानों के मुताबिक, मोरबी से बीजेपी उम्मीदवार कांतिभाई अमृतिया आगे चल रहे हैं. यहां से जयंती पटेल कांग्रेस की उम्मीदवार हैं और आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंकज रनसरिया को मैदान में उतारा है. बता दें कि पुल हादसे के बाद से कांतिभाई अमृतिया सुर्खियों में थे. विधायक अमृतिया को एक वायरल वीडियो में नदी में उतरकर बचाव कार्यों में मदद करने की कोशिश करते हुए देखा गया था.
मोरबी हादसा
इसी साल 30 अक्टूबर को गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर बना केबल पुल टूट गया था. पुल हादसे में करीब 130 लोगों की मौत हुई थी. जब हादसा हुआ तो पुल पर करीब 500 लोग मौजूद थे. जांच में सामने आया था कि पुल की क्षमता सिर्फ 125 लोगों की थी लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के चलते पुल पर इतने लोग जमा हो गए थे.
गुजरात सरकार ने मामले की जांच में पांच सदस्यों की कमेटी का गठन किया था. अभी तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जांच में हादसे के कारण, केबल का खराब होना बताया गया है. बताया गया है कि अगर पुल को संभालने वाले केबल को मरम्मत के दौरान बदला गया होता तो इस हादसे को टाला जा सकता था.
ये भी पढ़ें- गुजरात में बीजेपी की अब तक की सबसे बड़ी जीत, तोड़ा 20 साल पुराना अपना रिकॉर्ड, हाशिए पर कांग्रेस