Bridge Collapses Of Last 20 Years: गुजरात के मोरबी में हुए केबल ब्रिज हादसे ने हिला कर रख दिया है. सस्पेंशन ब्रिज का गिरना देश के लिए सबसे घातक आपदाओं में से एक है. इस हादसे में अब तक 141 लोगों की मौत हो गई और बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए. एनडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं. यहां जानिए पिछले 20 सालों में दुनियाभर में कहां-कहां हुए पुल हादसे....  


2022: गुजरात में 141 की मौत


गुजरात के मोरबी शहर में रविवार (30 अक्टूबर 2022) को 100 साल पुराना सस्पेंशन ब्रिज गिरने से कम से कम 141 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. स्थानीय मीडिया ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि हादसे के दौरान मोरबी पुल के रास्ते में 500 लोग सवार थे.


2021: मेक्सिको सिटी में 26 लोगों की मौत


मई 2021 में मैक्सिको सिटी मेट्रो सिस्टम पर ट्रैक का एक ऊंचा खंड गिर गया, जिससे एक पैसेंजर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में कुल 26 लोगों की मौत हुई थी और दर्जनों लोग घायल हो गए थे.  


2018: जेनोआ में 43 लोगों की मौत


अगस्त 2018 में इटली के जेनोआ शहर में एक पुल के गिरने से 43 लोगों की मौत हो गई. मोरांडी पुल, फ्रांस और इटली को जोड़ने वाले एक प्रमुख राजमार्ग का हिस्सा था. यह पुल मूसलाधार बारिश के कारण गिर गया, जिससे दर्जनों वाहन और यात्री खाई में गिर गए. 


2016: कोलकाता में 26 लोगों की मौत


मार्च 2016 में कोलकाता में एक व्यस्त सड़क पर एक फ्लाईओवर के गिरने से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई थी. बचावकर्मियों ने कंक्रीट के बड़े स्लैब और धातु के नीचे घायल हुए लगभग 100 लोगों को बाहर निकाला था.


2011: भारत में आपदाएं


अक्टूबर 2011 में, दार्जिलिंग से लगभग 30 किलोमीटर दूर, पूर्वोत्तर भारत में त्योहारों की भीड़ से भरा एक पुल गिरने से कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद एक हफ्ते से भी कम समय में अरुणाचल प्रदेश में एक नदी पर बने फुटब्रिज के गिरने से करीब 30 लोगों की मौत हो गई.


2007: नेपाल और चीन


अगस्त में चीन में मध्य हुनान प्रांत में एक नदी पर बना पुल गिरने से कम से कम 64 श्रमिकों की मौत हो गई. मजदूर यहां निर्माण का काम कर रहे थे. नेपाल में दिसंबर में देश के पश्चिम में तीर्थयात्रियों से भरे पुल के गिरने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और 25 लापता हो गए. कहा जाता है कि दुर्घटना के समय राजधानी काठमांडू से 380 किलोमीटर पश्चिम में भेरी नदी के ऊपर एक खाई में पुल पर लगभग 400 लोग सवार थे. 100 से अधिक लोग सुरक्षित तैरने में सफल रहे.


2006: पाकिस्तान और भारत में हुए थे हादसे


साल 2006 में पाकिस्तान में अगस्त महीने में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई थी. इसी साल भारत में दिसंबर में बिहार के एक रेलवे स्टेशन में एक यात्री ट्रेन पर 150 साल पुराना पुल गिरने से कम से कम 34 लोगों की मौत हो गयी थी.


2003: भारत और बोलीविया



अगस्त 2003 में भारत में 19 बच्चों सहित 20 लोगों की मौत हो गयी थी. मुंबई के पास एक पुल नदी में गिर गया था, जिससे एक स्कूल बस और चार अन्य वाहन नदी में समा गए थे. दिसंबर में बोलीविया में कम से कम 29 लोगों की मौत हो गयी थी.



ये भी पढ़ें: 


मोरबी में मातम: केबल ब्रिज हादसे में 132 की मौत, रातभर PMO के संपर्क में रहे गृह मंत्री, NDRF-SDRF के जवानों ने संभाला मोर्चा