(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Morbi Bridge Collapse: मोरबी पुल हादसे पर कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने किया कुछ ऐसा कि आप भी हो जाएंगे उनके फैन
Gujarat: कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है. इसके अलावा उन्होंने राज्य में पार्टी कार्यकर्ताओं से बचाव कार्य में हर संभव मदद करने की अपील की है.
Gujarat Morbi Bridge Collapse and Congress Appeal: गुजरात के मोरबी में रविवार को हुए पुल हादसे में करीब 91 लोगों की मौत की खबर है जबकि अब भी कई लापता हैं. इन्हें तलाशने के लिए राहत बचाव कार्य जारी है. लापता लोगों को ढूंढने में पुलिस, एनडीआरएफ के अलावा नौसेना के जवान भी शामिल हो गए हैं. इस बीच इस हादसे पर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी दुख व्यक्त किया है. इसके अलावा उन्होंने राज्य में पार्टी कार्यकर्ताओं से बचाव कार्य में हर संभव मदद करने की अपील की है.
क्या कहा कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने
खरगे ने इस हादसे को लेकर एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘गुजरात के मोरबी में सस्पेंशन ब्रिज के गिरने से हुई त्रासदी से गहरा दुख हुआ है. मैं कार्यकर्ताओं से बचाव कार्य में हर संभव सहायता देने और घायलों की मदद करने की अपील करता हूं. मेरी संवेदना और प्रार्थना शोक संतप्त परिवारों के साथ है.’
Deeply saddened by the tragedy that has struck us with the collapse of the suspension bridge in Morbi, Gujarat.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) October 30, 2022
I appeal to the @INCGujarat workers to extend every possible assistance in rescue work & helping the wounded. My condolences & prayers are with the bereaved families.
राहुल गांधी ने की कार्यकर्ताओं से ये अपील
वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कहा कि पुल गिरने की खबर बहुत दुखद है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘मोरबी में पुल दुर्घटना की खबर बहुत दुखद है. मैं ऐसे कठिन समय में सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से दुर्घटना में घायल लोगों को हर संभव सहायता देने और लापता लोगों की तलाश में मदद करने की अपील करता हूं.’
गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे की खबर बेहद दुःखद है। ऐसे मुश्किल समय में मैं सभी शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 30, 2022
सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की हर संभव सहायता करें और लापता लोगों की तलाश में मदद करें।
इन यूथ कांग्रेस के साथियों को बहुत आशीर्वाद। भगवान उनकी मदद करें - और लोगों को सुरक्षित रखें @IYC #MorbiBridge
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) October 30, 2022
pic.twitter.com/PV44YqFzsY
अपील के बाद जुट गए कांग्रेस के कार्यकर्ता
राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरेगी की अपील के तुरंत बाद कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जमा हो गए. इसके बाद सभी राहत कार्यों में जुट गए. देर रात तक घटनास्थल पर पुलिस, एनडीआरएफ और नौसेना के जवान राहत बचाव कार्य में लगे रहे. इस संबंध में कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कुछ फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर करते हुए बताया है कि कैसे कांग्रेस के कार्यकर्ता जी-जान से लोगों को नदी से सकुशल बाहर निकालने में लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ें