Morbi Bridge Live: मोरबी हादसे में बड़ा खुलासा, पुल की रिपेयरिंग में सिर्फ बदली थी फ्लोरिंग, 2 करोड़ की जगह 28 लाख ही किए थे खर्च
Gujarat Morbi Bridge Collapse News Live: मोरबी पुल हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 136 हो गई है. वहीं हादसे में घायल कई लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं.
पीएम मोदी ने गरीबों को चाभी देते हुए कहा कि दिल्ली की 10% आबादी झुग्गियों में रह रही थी. उन्हें मुख्यधारा में लाने के लिए आज पहला चरण पूरा हुआ है. दिल्ली में ऐसी दो और परियोजनाएं अगले साल तक पूरी हो जाएंगी.
पीएम उदय योजना का लाभ हजारों लोग को मिल रहा है. दिल्ली में टैफ्रिक से निजात पाने के लिए सडक का चौडीकरण किया जा रहा है. बीते 8 वर्ष में दिल्ली में 135 मेट्रो स्टेशन बनाए गए हैं.
दिल्ली की झुग्गियों में रहने वाले गरीब लोगों को आज जहां झुग्गी वहीं मकान योजना के तहत पीएम मोदी ने विज्ञान भवन में उनके नए फ्लैट की चाभी सौंपी. विज्ञान भवन में चाभी सौंपते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज सैकडों लाभर्थियों को उनके घर की चाभी देकर मुझे बहुत खुशी मिली है.
गुजरात के मोरबी पुल की मरम्मत करने वाली कंपनी ओरेवा के मालिक का बयान सोशल मीडिया पर वायरल है. इस में वो कहते हुए सुनाई पड़ते है कि उद्घाटन के वक्त जयसुख पटेल ने कहा था कि दस साल तक ब्रिज हिलेगा भी नहीं.
गुजरात के मोरबी हादसे पर एबीपी न्यूज ने बड़ा खुलासा किया है. कलेक्टर के इनकार के बाद भी ओरेवा कंपनी ने पुल खोला था. वहीं, हादसे के 3 दिन बाद भी ओरेवा के मालिक पर FIR दर्ज नहीं हुई है.
मोरबी हादसे से जुड़ी कंपनी की बड़ी खामी सामने आई है. ओरेवा कंपनी ने पुल की रिपेयरिंग में सिर्फ फ्लोरिंग बदली थी पुल का केबल नहीं बदला गया था. इसके अलावा, 2 करोड़ की जगह सिर्फ 28 लाख ही खर्च किए गए थे.
बैकग्राउंड
Gujarat Morbi Bridge Collapse News Live: मोरबी ब्रिज हादसे में मारे गए 136 लोगों को श्रद्धांजलि के तौर पर आज गुजरात में राज्यव्यापी शोक रहेगा. बुधवार झंडे आधे झुके रहेंगे साथ ही प्रदेश भर में कोई आधिकारिक या मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सोमवार हुई बैठकों में ये फैसला लिया गया.
वहीं, मोरबी हादसे के बाद कई तरह के खुलासे हुए हैं. अब दावा ये किया गया है कि, ओरेवा कंपनी ने पुल की रिपेयरिंग में सिर्फ फ्लोरिंग बदली थी , पुल का केबल नहीं बदला गया था. वहीं, इस पूरी रेपेंरिंग में 2 करोड़ की जगह सिर्फ 28 लाख ही खर्च किए गए थे. गुजरात के मोरबी पुल की मरम्मत करने वाली कंपनी ओरेवा के मालिक ने एक बयान में कहा कि, उद्घाटन के वक्त जयसुख पटेल ने कहा था कि दस साल तक ब्रिज हिलेगा भी नहीं.
9 आरोपियों में से 4 पुलिस रिमांड में
मोरबी हादसे में गिरफ्तार 9 आरोपियों में से 4 को 5 नवंबर तक पुलिस रिमांड में भेजा गया है जबकि अन्य 5 आरोपी न्यायिक हिरासत में भेजे गए. ओरेवा कंपनी के 2 मैनेजर, 3 सिक्योरिटी गार्ड, 2 टिकट क्लर्क और 2 ठेकेदार गिरफ्तार हुए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -