Gujarat Morbi Bridge Collapse: गुजरात के मोरबी से रविवार को काफी दुखद खबर सामने आई. यहां 100 साल से भी पुराना केबल का पुल रविवार शाम को ढह गया. पुल के गिरने से 122 लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ की हालत गंभीर है और वह अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं कई लोग अब भी लापता हैं. पुलिस, एनडीआरएफ के अलावा भारतीय नौसेना के जवान भी राहत और बचाव कार्य़ में लगे हुए हैं. नदी में लापता लोगों को ढूंढा जा रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर इस हादसे से एक दिन पहले का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो कई सवाल खड़े कर रहा है. आइए डालते हैं एक नजर.
क्या है वायरल वीडियो में
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो हादसे से एक दिन पहले का बताया जा रहा है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि पुल पर बड़ी संख्या में लोग खड़े हैं और मस्ती कर रहे हैं. वीडियो में पुल पूरी तरह से पैक्ड नजर आ रहा है और वहां 100 से ज्यादा लोगों की मौजूदगी साफ नजर आ रही है. ये लोग पुल पर न सिर्फ क्षमता से अधिक लोग खड़े हैं, बल्कि ये सभी हादसे को न्यौता देते भी दिख रहे हैं. कोई पुल पर कूद रहा है तो कोई दूसरे को धक्का देता दिख रहा है. कोई स्टंट दिखाने की कोशिश करता नजर आ रहा है. इस दौरान पुल साफ तौर पर तेजी से लहराता नजर आ रहा है. हालांकि कल यह हादसा नहीं हुआ लेकिन इस वीडियो ने इस पुल पर लोगों की लापरवाही को भी उजागर किया है. आज भी जब हादसा हुआ तो कुछ ऐसी ही स्थिति पुल पर थी. यही वजह है कि पुल टूटने पर इतनी बड़ी संख्या में लोग नदी में गिर गए.
एक हफ्ते पहले ही मरम्मत
यह पुल क्योंकि सैकड़ों साल पुराना है, ऐसे में यहां हादसे का डर पहले भी रहा है. यही वजह है कि पुल को बीच में बंद किया गया था. पिछले दिनों इसे खोला गया. इसके बाद लोग यहां से बेरोकटोक आवाजाही कर रहे थे. पुल की हालत अच्छी नहीं थी. एक सप्ताह पहले ही सस्पेंशन ब्रिज की मरम्मत की गई थी.
हादसे के बाद का भी वीडियो वायरल
वहीं, इस हादसे के बाद का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मौके पर कई लोग पुल गिरने के बाद पानी में संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. वे किसी तरह किनारे पर पहुंचने की कोशिश करते दिख रहे हैं. दूसरी ओर पुलिस और प्रशासन को जैसे ही हादसे का पता चला तो टीम एक्टिव हो गई और बचाव कार्य में जुट गई. लापता लोगों की तलाश में गोताखोरों को लगाया गया है.
पीएम और सीएम ने जताया दुख
बता दें कि इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो अपने गृह राज्य गुजरात का दौरा कर रहे हैं, ने भी हादसे में मारे गए और घायल लोगों के लिए मुआवजे की घोषणा की. वहीं प्रदेश के सएम ने भी हादसे पर दुख जताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की बात कही है.
ये भी पढ़ें
Aamir Khan की मां Zeenat को आया हार्ट अटैक, इस हॉस्पिटल में हुईं एडमिट