PM Modi Morbi Visit: गुजरात के मोरबी शहर में रविवार को मच्छु नदी पर एक केबल सस्पेंशन पुल ढह गया था, जिसके कारण अब तक 134 लोगों की मौत हो चुकी है. 100 से ज्यादा घायलों का इलाज चल रहा है. इसी के मद्देनजर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) मोरबी का दौरा करेंगे. सोमवार को प्रधानमंत्री केवड़िया में थे, जहां उन्होंने कहा कि बचाव अभियान चल रहा है और बचाव एवं राहत प्रयासों में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी. पीएम मोदी ने कहा, "गुजरात सरकार राहत और बचाव अभियान चला रही है. केंद्र भी राज्य सरकार को हर संभव मदद कर रहा है."
पीएम मोदी अपने संबोधन के दौरान भावुक भी हुए. उन्होंने कहा, "मैं हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. दुख की इस घड़ी में सरकार हर तरह से शोक संतप्त परिवारों के साथ है. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल मोरबी पहुंचे थे और बचाव अभियान की कमान संभाल रहे हैं. इस घटना की जांच के लिए राज्य सरकार ने एक समिति गठित की है. बचाव और राहत कार्यों में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी."
पीएम के दौरे से पहले विपक्ष ने उठाए सवाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से ठीक पहले विपक्ष ने कई तरह के सवाल खड़े किए हैं. दरअसल, पीएम मोदी के मोरबी पहुंचने से पहले ही प्रशासन हरकत में दिखा और सिविल अस्पताल को दुरुस्त करने में जुट गया. अस्पताल में रंगाई-पुताई करवाई गई. इसी के साथ जहां-जहां टाइल्स टूटी थी उसकी मरम्मत की गई, जिसकी कुछ तस्वीरें भी आईं. कांग्रेस ने इसे मुद्दा बना लिया. कांग्रेस की नेता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट भी किया.
उन्होंने लिखा, "PM मोदी मोरबी के सिविल अस्पताल जाएंगे. उसके लिए अस्पताल का रंग रोगन इत्यादि युद्ध स्तर पर हो रहा है. चमचमाती दीवारें और नई टाइल्स से सुसज्जित अस्पताल में घायल शायद बेहतर महसूस करें. यही उम्मीद होगी - मोरबी त्रासदी में करीब 200 लोगों की मौत की खबर है."
2 नवंबर को राजकीय शोक
पुल हादसे के बाद राज्य में 2 नवंबर को राजकीय शोक का एलान किया गया है. पीएम मोदी और गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल के बीच सोमवार (31 अक्टूबर) को हुई बातचीत के बाद ये घोषणा की गई थी. इससे पहले प्रधानमंत्री ने हादसे की स्थिति की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की थी.
मुख्यमंत्री ने की घोषणा
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में गांधीनगर में राजभवन में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई. इस बैठक में मोरबी पुल हादसे में मृतकों के लिए 2 नवंबर को गुजरात में राज्यव्यापी शोक मनाने का निर्णय लिया गया. राज्य में सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और कोई समारोह / मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा."
ये भी पढ़ें- गोंडा में दफ्तर की सफाई के दौरान तिरंगे में लगाई गई आग? जिला प्रशासन ने तलब की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें- कोर्ट ने जर्नलिस्ट सिद्दीकी कप्पन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत देने से किया इनकार, जेल से नहीं होगी रिहाई