पालनपुर: गुजरात के बनासकांठा जिले से आत्महत्या की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शनिवार सुबह एक महिला ने अपनी चार बेटियों के साथ नर्मदा कैनाल में छलांग लगा दी, जिससे  महिला और उसकी दो बेटियों की कैनाल में डूबने से मौत हो गई.


स्थानीय पुलिस बताया कि घटना थारड तालुका के छोटा नेसडा गांव की है और महिला की पहचान 29 साल की देवलीबेन परमार के तौर पर हुई है.


पुलिस ने क्या कहा?


थारड पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, ‘‘महिला ने नर्मदा नदी से जुड़ी नहर में अपनी चार बेटियों के साथ छलांग लगा दी. महिला और उसकी दो बेटियों (जिनकी उम्र तीन से छह साल के बीच है) की मौत हो गई, जबकि दो बच्चियों को राहगीरों ने बचा लिया.’’


लोगों ने बचाई दो बच्चियों की जान


दरअसल कुछ लोगों ने महिला को कूदते हुए देख लिया था, जिसके बाद उन लोगों ने दो बच्चों को डूबने से बचा लिया. हालांकि मां और दो अन्य बेटियां बहकर आगे निकल गईं, जिससे उन्हें वे बचा नहीं पाए. चारों बच्चियों की उम्र 10 साल से कम है.


आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं, जांच जारी


अभी तक पता नहीं चल सका है कि महिला ने खुद और अपने बच्चियों के साथ ऐसा क्यों किया. अधिकारी ने कहा कि पुलिस यह कठोर कदम उठाने की वजहों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. 



दिल्ली में कल भारी बारिश का अनुमान, देश के कई इलाकों में अलगे छह-सात दिनों में झूमकर बरसेगा बादल