गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से ड्रग्स बरामदगी का मामला, NIA ने दिल्ली-NCR में 5 जगहों पर की छापेमारी
Mundra Port Drugs Seizure: एनआईए की ओर से ड्रग्स मामले की त्वरित जांच के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है. ये ड्रग्स ईरान के बंदर अब्बास बंदरगाह से मुंद्रा बंदरगाह पर पहुंची थी.
Mundra Port Drugs Seizure: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह (Mundra Port) से बरामद ड्रग्स (Drugs Seizure) मामले में आज बड़ी कार्रवाई की है. एनआईए ने आज इस संबंध में राजधानी दिल्ली और एनसीआर में पांच जगहों पर छापेमारी की है. मुंद्रा बंदरगाह से 2,988 किलोग्राम मादक पदार्थ (Drugs) जब्त होने के मामले की जांच एनआईए ने 6 अक्टूबर को अपने हाथ में ली थी.
ईरान के अब्बास बंदरगाह से मुंद्रा बंदरगाह पर पहुंची थी ड्रग्स
गृह मंत्रालय के एक आदेश के मुताबिक, एनआईए ने मचावरम सुधाकरन, दुर्गा पीवी गोविंदराजू, राजकुमार पी और अन्य के खिलाफ आईपीसी, एनडीपीएस अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की धाराओं के तहत दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी थी. मामला दर्ज होने के बाद इसकी त्वरित जांच के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है. ये ड्रग्स ईरान के अब्बास बंदरगाह से मुंद्रा बंदरगाह पर पहुंची थी.
क्या है मामला
दरअसल 13 सितंबर 2021 को केंद्र सरकार के अमले ने मुंद्रा बंदरगाह पर टेल्कम पाउडर के नाम से आयातित की गई 2988.21 किलो हेरोइन पकड़ी थी. इसकी बाजार कीमत 21000 करोड़ रुपए है. मुंद्रा पोर्ट का संचालन अडाणी समूह करता है. इस मामले के बाद अडाणी समूह ने कहा था कि डीआरआई समेत केवल सरकारी प्राधिकारों को गैरकानूनी कार्गो को खोलने, जांच करने और जब्त करने की अनुमति है और पत्तन संचालकों को नहीं.