Gujarat Civic Polls Result: बीजेपी की गांधीनगर समेत 3 नगर निकाय में जीत, जानें कांग्रेस और AAP का हाल
Gujarat Civic Polls Result: गुजरात में निकाय चुनाव में जीत को लेकर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने खुशी जताई है. पीएम मोदी ने कहा कि हमें बार-बार आशीर्वाद देने के लिए लोगों का आभार.
Gujarat Civic Polls Result: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मंगलवार को गांधीनगर नगर निगम (जीएमसी) में अपनी सत्ता बरकरार रखी और दो अन्य नगर निकायों में जीत हासिल की. वहीं कांग्रेस ने बीजेपी से देवभूमि-द्वारका जिले में भानवड नगरपालिका को छीन लिया. जीएमसी में बीजेपी ने सुबह नौ बजे मतगणना शुरू होने के बाद से ही बढ़त बना ली थी और अंत में प्रतिद्धंद्वी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) को बड़े अंतर से शिकस्त दी.
चुनाव परिणाम को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि पूरे गुजरात और गांधीनगर नगर निगम चुनावों के नतीजे गुजरात और बीजेपी के लोगों के बीच गहरे जुड़ाव की पुष्टि करते हैं. हमें बार-बार आशीर्वाद देने के लिए लोगों का आभार. जमीनी स्तर पर कड़ी मेहनत करने के लिए सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को बधाई.
Results of the local body polls across Gujarat and Gandhinagar Municipal Corporation reaffirm the deep-rooted bond between the people of Gujarat and BJP.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 5, 2021
Gratitude to the people for repeatedly blessing us. Kudos to all @BJP4Gujarat Karyakartas for working hard at the grassroots.
वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि गांधीनगर महानगर पालिका व अन्य स्थानीय निकाय उपचुनावों में बीजेपी की यह प्रचंड जीत दर्शाती है कि गुजरात की जनता का नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार की विकासोन्मुख व गरीबकल्याण नीतियों में विश्वास निरंतर और दृढ़ होता जा रहा है. जनता का हृदयपूर्वक आभार व्यक्त करता हूँ.
उन्होंने कहा, ''इस ऐतिहासिक विजय पर मैं भेपेंद्र पटेल, सीआर पाटिल, गांधीनगर और बीजेपी के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूँ। मुझे विश्वास है मोदीजी के मार्गदर्शन में गुजरात सरकार प्रदेश के गरीब, पिछड़े व वंचित वर्ग के कल्याण व विकास हेतु ऐसे ही निरंतर कार्य करती रहेगी.''
अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हाल में राज्य में अचानक मुख्यमंत्री समेत पूरी कैबिनेट को बदले जाने के बाद जीएमसी चुनाव को बीजेपी की परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा था. पार्टी ने इस साल फरवरी में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में भी जीत हासिल की थी.
जीएमसी के नतीजे
राज्य निर्वाचन आयुक्त (एसईसी) की ओर जारी अंतिम आंकड़ों के मुताबिक, जीएमसी की कुल 44 सीटों में से बीजेपी ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि कांग्रेस को दो और आप को एक सीट मिली है. तीन अन्य नगर पालिकाओं- देवभूमि-द्वारका जिले के ओखा और भानवड और बनासकांठा जिले की थारा नगरपालिका के लिए भी मतगणना हुई.
मतगणना के बाद राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा जारी अंतिम आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी ने थारा की 24 में से 20 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि चार सीटें कांग्रेस को मिली हैं. वहीं बीजेपी ने ओखा नगरपालिका की 36 में से 34 सीटें जीत कर अपनी सत्ता बरकरार रखी जबकि शेष दो सीटें कांग्रेस के खाते में गईं.
भानवड में बीजेपी को झटका
हालांकि भानवड में बीजेपी को झटका लगा है जहां कांग्रेस ने 24 में से 16 सीटें जीतीं है और बीजेपी को सिर्फ आठ सीटें मिली हैं. भानवड पर बीजेपी का 1995 से कब्जा था. जीएमसी और तीन अन्य नगरपालिकाओं के लिए मतदान रविवार को हुआ था. इसके अलावा, विभिन्न अन्य स्थानीय निकायों की 104 रिक्त सीटों पर प्रतिनिधियों के चुनाव के लिए उपचुनाव भी उसी दिन हुए थे.
गांधीनगर में कुल 2.8 लाख पंजीकृत मतदाताओं में से 56.24 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. ओखा और भानवड में क्रमश: 55.07 और 62.27 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि थारा में 73.55 फीसदी वोट डाले गए.
गांधीनगर में, पारंपरिक प्रतिद्वंद्वियों बीजेपी और कांग्रेस के अलावा आप ने भी काफी जोर लगाया था. जीएमसी चुनाव में कुल 161 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था. बीजेपी और कांग्रेस ने सभी 44 सीटों पर और आप ने 40 सीटों पर चुनाव लड़ा था.
2016 के जीएमसी चुनावों में, उस वक्त की 32 सीटों में से कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने 16-16 सीटें जीती थीं. तब दोनों पार्टियों के पास ड्रॉ के माध्यम से बोर्ड बनाने की समान संभावना थी लेकिन आखिरी समय में, कांग्रेस पार्षद प्रवीण पटेल ने पाला बदल लिया और बीजेपी को नगर निकाय में सत्ता में आने में मदद की. यह चुनाव इस साल अप्रैल में होने थे, लेकिन कोविड-19 के अधिक मामलों को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था.
3 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा कच्चा तेल, देश में पेट्रोल-डीजल होगा और भी महंगा? जानें क्यों