Gujarat Municipal Election Results 2021: बड़ी जीत की ओर बीजेपी, जानें कांग्रेस की स्थिति
गुजरात में छह नगर निगमों के चुनाव के लिए जारी मतगणना में बीजेपी बढ़त बनाये हुए है. राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी.
![Gujarat Municipal Election Results 2021: बड़ी जीत की ओर बीजेपी, जानें कांग्रेस की स्थिति Gujarat Municipal Election Results 2021 BJP Wins all municipal corporations congress loses Gujarat Municipal Election Results 2021: बड़ी जीत की ओर बीजेपी, जानें कांग्रेस की स्थिति](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/07145344/pjimage-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अहमदाबाद: गुजरात में छह नगर निगमों के चुनाव के लिए जारी मतगणना में कुल 576 सीटों में से अब तक 40 सीटें जीतकर बीजेपी बढ़त बनाये हुए है. राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने मंगलवार को इस बारे में बताया.
एसईसी ने बताया कि कांग्रेस ने अब तक नौ सीटें जीती हैं. छह नगर निगमों - अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, भावनगर और जामनगर के 144 वार्डों की 576 सीट के लिए रविवार को मतदान हुआ था. बीजेपी का लंबे समय से इन नगर निगमों में शासन है.
मतों की गिनती मंगलवार सुबह नौ बजे शुरू हुई
एसईसी ने कहा कि तीन दौर की गणना के बाद अब तक 40 सीटें जीतकर भाजपा बढ़त बनाये हुए है. बीजेपी ने अब तक अहमदाबाद में पांच, राजकोट में आठ, सूरत में चार, वडोदरा में नौ और जामनगर व भावनगर में सात-सात सीटें जीती हैं.
कांग्रेस ने अब तक वडोदरा में सात और भावनगर तथा जामनगर में एक-एक सीट पर जीत दर्ज की है. रविवार को हुए छह नगर निगमों के चुनाव में औसतन 46.1 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
यह भी पढ़ें.
पश्चिम बंगाल चुनाव: क्रिकेटर मनोज तिवारी तृणमूल कांग्रेस में होंगे शामिल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)