By :
एबीपी न्यूज़ | Updated at : 23 Feb 2021 11:06 PM (IST)
20:51 PM (IST) • 23 Feb 2021
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात नगर निगम चुनावों में बीजेपी को मिली बड़ी जीत पर कहा कि जनता ने ये साबित कर दिया है कि गुजरात बीजेपी का गढ़ है. उन्होंने दावा किया कि इस बार पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के नतीजे भी पार्टी के पक्ष में होंगे. बंगाल में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं. अमित शाह ने कहा, "मैं फिर से इस बात को दोहराना चाहता हूं किसान आंदोलन, कोरोना...कई तरह की भ्रांतियों को विपक्ष के खड़ा करने का प्रयास किया था. हर भ्रांति को तोड़ते हुए एक के बाद एक नतीजे आए हैं. लेह-लद्दाख से लेकर हैदराबाद तक और गुजरात से लेकर अब बंगाल में चुनाव है...उसके भी नतीजे अच्छे आने वाले हैं. मोदी जी के नेतृत्व में सभी प्रकार से एक संपूर्ण विजय गुजरात में भारतीय जनता पार्टी को मिली है. विजय भाई, नितिन भाई और हमारे पार्टी के अध्यक्ष सीआर पाटिल...इनकी पूरी टीम को मैं हृदय से बधाई देना चाहता हूं...और गुजरात की जनता का भी हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहता हूं...गुजरात भारतीय जनता पार्टी का गढ़ है...इसको अच्छे से साबित किया है."
19:28 PM (IST) • 23 Feb 2021
गुजरात नगर निगम चुनावों में बीजेपी को मिली बड़ी जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी ज़ाहिर की है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ''शुक्रिया गुजरात! राज्य भर में नगरपालिका चुनावों के परिणाम स्पष्ट रूप से लोगों में विकास और सुशासन की राजनीति के प्रति अटूट विश्वास दिखाते हैं. फिर से बीजेपी पर भरोसा करने के लिए राज्य के लोगों का आभारी हूं. हमेशा गुजरात की सेवा करना सम्मान की बात है.''
18:15 PM (IST) • 23 Feb 2021
सूरत में 27 सीटें मिलने से गदगद आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "जब तक कांग्रेस खत्म नहीं होगी, भाजपा की सरकार बनती रहेगी. राहुल गांधी राजनीति की रेसलिंग के वो खिलाड़ी हैं, जिससे लड़ने के लिए मोदी जी खुद चुनते हैं. राहुल गांधी बनाम मोदी करके मोदी जी को निर्विरोध देश का नेता बनाया जा रहा है. कांग्रेस BJP के लिए राजनीतिक ऑक्सीजन है.
17:11 PM (IST) • 23 Feb 2021
सूरत में कांग्रेस अब तक खाता भी नहीं खोल सकी है. यहां की 120 सीटों में 89 पर बीजेपी को जीत मिली है, जबकि 23 सीटें अन्य के खाते में गई हैं. वहीं अहमदाबाद की 192 सीटों में से 146 सीटें बीजेपी जीती है और कांग्रेस को महज़ 13 सीटें ही मिल सकी हैं. यहां अन्य को 1 सीट पर जीत हासिल हुई है. अभी तक 160 सीटों के परिणाम सामने आ गए हैं.
17:08 PM (IST) • 23 Feb 2021
गुजरात में नगर निगम चुनावों में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है, जबकि कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगता दिख रहा है. राजकोट में बीजेपी ने 72 सीटों में से 68 पर जीत दर्ज कर ली है, जबकि 4 सीटों पर कांग्रेस को सफलता मिली है. वहीं वडोदरा की सीटों में से 65 बीजेपी, जबकि कांग्रेस ने सात पर जीत दर्जी की है. जामगर की 64 सीटों में से 51 पर बीजेपी और 10 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली है. यहां 3 सीटें अन्य के खाते में गई हैं.