- हिंदी न्यूज़
-
न्यूज़
-
भारत
Gujarat Municipal Election results 2021 Live: गुजरात के सभी 6 नगर निगमों में बीजेपी को बहुमत, सूरत में AAP ने जीतीं 27 सीटें, कांग्रेस का सूपड़ा साफ
Gujarat Municipal Election results 2021 Live: गुजरात के सभी 6 नगर निगमों में बीजेपी को बहुमत, सूरत में AAP ने जीतीं 27 सीटें, कांग्रेस का सूपड़ा साफ
कोरोना महामारी के बीच 24 फरवरी को छह महानगरों- अहमदाबाद, सूरत, वडोदार, जामनगर, भावनगर और राजकोट में वोटिंग हुई थी. इन छह नगर निगमों में 42.21 फीसदी लोगों ने वोटिंग की थी. आज 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. पल-पल अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज के साथ...
एबीपी न्यूज़
Last Updated:
23 Feb 2021 11:06 PM
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात नगर निगम चुनावों में बीजेपी को मिली बड़ी जीत पर कहा कि जनता ने ये साबित कर दिया है कि गुजरात बीजेपी का गढ़ है. उन्होंने दावा किया कि इस बार पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के नतीजे भी पार्टी के पक्ष में होंगे. बंगाल में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं. अमित शाह ने कहा, "मैं फिर से इस बात को दोहराना चाहता हूं किसान आंदोलन, कोरोना...कई तरह की भ्रांतियों को विपक्ष के खड़ा करने का प्रयास किया था. हर भ्रांति को तोड़ते हुए एक के बाद एक नतीजे आए हैं. लेह-लद्दाख से लेकर हैदराबाद तक और गुजरात से लेकर अब बंगाल में चुनाव है...उसके भी नतीजे अच्छे आने वाले हैं. मोदी जी के नेतृत्व में सभी प्रकार से एक संपूर्ण विजय गुजरात में भारतीय जनता पार्टी को मिली है. विजय भाई, नितिन भाई और हमारे पार्टी के अध्यक्ष सीआर पाटिल...इनकी पूरी टीम को मैं हृदय से बधाई देना चाहता हूं...और गुजरात की जनता का भी हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहता हूं...गुजरात भारतीय जनता पार्टी का गढ़ है...इसको अच्छे से साबित किया है."
गुजरात नगर निगम चुनावों में बीजेपी को मिली बड़ी जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी ज़ाहिर की है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ''शुक्रिया गुजरात! राज्य भर में नगरपालिका चुनावों के परिणाम स्पष्ट रूप से लोगों में विकास और सुशासन की राजनीति के प्रति अटूट विश्वास दिखाते हैं. फिर से बीजेपी पर भरोसा करने के लिए राज्य के लोगों का आभारी हूं. हमेशा गुजरात की सेवा करना सम्मान की बात है.''
सूरत में 27 सीटें मिलने से गदगद आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "जब तक कांग्रेस खत्म नहीं होगी, भाजपा की सरकार बनती रहेगी. राहुल गांधी राजनीति की रेसलिंग के वो खिलाड़ी हैं, जिससे लड़ने के लिए मोदी जी खुद चुनते हैं. राहुल गांधी बनाम मोदी करके मोदी जी को निर्विरोध देश का नेता बनाया जा रहा है. कांग्रेस BJP के लिए राजनीतिक ऑक्सीजन है.
सूरत में कांग्रेस अब तक खाता भी नहीं खोल सकी है. यहां की 120 सीटों में 89 पर बीजेपी को जीत मिली है, जबकि 23 सीटें अन्य के खाते में गई हैं. वहीं अहमदाबाद की 192 सीटों में से 146 सीटें बीजेपी जीती है और कांग्रेस को महज़ 13 सीटें ही मिल सकी हैं. यहां अन्य को 1 सीट पर जीत हासिल हुई है. अभी तक 160 सीटों के परिणाम सामने आ गए हैं.
गुजरात में नगर निगम चुनावों में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है, जबकि कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगता दिख रहा है. राजकोट में बीजेपी ने 72 सीटों में से 68 पर जीत दर्ज कर ली है, जबकि 4 सीटों पर कांग्रेस को सफलता मिली है. वहीं वडोदरा की सीटों में से 65 बीजेपी, जबकि कांग्रेस ने सात पर जीत दर्जी की है. जामगर की 64 सीटों में से 51 पर बीजेपी और 10 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली है. यहां 3 सीटें अन्य के खाते में गई हैं.
गुजरात के सभी 6 नगर निगम में एक बार फिर से बीजेपी जीत का परचम लहराने के करीब है. दोपहर एक बजे तक की गिनती के मुताबिक, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के होम टाउन राजकोट में 12 वॉर्ड की गिनती पूरी हो चुकी है. यहां की 48 बैठक पर केसरिया लहराया.
रविवार को अहमदाबाद नगर निगम के 48 वॉर्डस की 192 सीटों पर वोटिंग हुई थी. इसके साथ ही, सूरत नगर निगम के 30 वॉर्ड्स की 120 सीट, वडोदरा नगर निगम के 19 वॉर्ड्स की 76 सीट, राजकोट नगर निगम के 18 वॉर्ड्स की 72 सीट, भावनगर के 13 वॉर्ड्स की 52 सीट और जामनगर केस 16 वॉर्ड्स की 64 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी.
शुरुआती रुझानों के मुताबिक, बीजेपी जमजोधपुर, थालतेज, वस्त्रापुर, असर्वा, साइजपुर, नवा वदाज और नवरंगपुरा वॉर्ड्स से आगे चल रही है. कांग्रेस दरियापुर और चांदखेडा वॉर्ड्स से आगे है जबकि एआईएमआएम बहरामपुर से आगे है.
वडोदरा में 8 बैठक पर बीजेपी और 16 बैठक पर कांग्रेस आगे है. भावनगर में 2 वार्ड पर बीजेपी का पूरा पैनल जाती जबकि जामनगर के एक वार्ड में भी बीजेपी का पूरा पैनल जीता है.
सूरत में 24 बैठक पर बीजेपी, 5 बैठक पर कांग्रेस और 15 बैठक पर अन्य आगे है. राजकोट में 18 बैठक पर बीजेपी और 2 बैठक पर कांग्रेस आगे है. भावनगर में 25 बैठक पर बीजेपी और 7 बैठक पर कांग्रेस आगे है. जामनगर में 8 बैठक पर बीजेपी और 4 बैठक पर अन्य आगे है.
गुजरात के छह नगर निगम के चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझान में बीजेपी आगे चल रही है. अहमदाबाद में 63 बैठक पर बीजेपी, 11 बैठक पर कांग्रेस जबकि 2 बैठक पर अन्य आगे है.
बीजेपी अहमदाबाद की 7 और कांग्रेस दो सीटों पर आगे चल रही है. इसके साथ ही, जामनगर में BJP 4 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है. तो वहीं, भावनगर में BJP 5 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है.
सुबह 9 बजे से गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव के वोटों की गिनती शुरू होगी.
गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव के छह नगर निगमों में कुल 2276 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. इसके साथ ही, जूनागढ़ नगर, निगम में 2 सीटों पर उप-चुनाव के लिए भी 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
बैकग्राउंड
गुजरात स्थानीय निकाय के चुनाव नतीजे आज आ रहे हैं. सुबह आठ बजे से काउंटिंग शुरू हो चुकी है. कोरोना महामारी के बीच 24 फरवरी को छह महानगरों- अहमदाबाद, सूरत, वडोदार, जामनगर, भावनगर और राजकोट में वोटिंग हुई थी. इन छह नगर निगमों में 42.21 फीसदी लोगों ने वोटिंग की थी.
चुनावों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है. सबसे ज्यादा जामनगर में 49.86 फीसदी वोटिंग हुई थी जबकि अहमदाबाद में सबसे कम 38.73 वोटिंग हुई. इसके अवाला भावनगर में 43.66 फीसदी, राजकोट में 42.27 फीसदी, वडोदरा में 43.47 फीसदी और सूरत में 43.52 फीसदी लोगों ने वोटिंग की.
गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव के छह नगर निगमों में कुल 2276 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. इसके साथ ही, जूनागढ़ नगर, निगम में 2 सीटों पर उप-चुनाव के लिए भी 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. गुजरात निर्वाचन आयोग के मुताबिक 1.14 करोड़ वोटर हैं, इनमें से 60.60 लाख पुरूष और 54.06 लाख महिला वोटर हैं.