अहमदाबाद: गुजरात में मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल की अगुवाई में बीजेपी की नयी सरकार मंगलवार को गांधीनगर में एक भव्य कार्यक्रम में शपथ लेगी. गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष जीतू वघानी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, बीजेपी और एनडीए शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के इस शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचने की संभावना हैं. राज्य सचिवालय के नजदीक खुले मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा. इस कार्यक्रम के लिए कई केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी निमंत्रित किये गये हैं.
सुत्रों के मुताबिक, कल सीएम विजय रुपाणी ओर डिप्टी सीएम नितिन पटेल समेत 21 से 23 विधायक मंत्री पद का शपथ ले सकते हैं. 182 सीट वाले गुजरात विधान सभा में अधिकतम 27 मंत्री बन सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक 7 से 9 कैबिनेट और 13 से 15 राज्यमंत्री बन सकते हैं.
वघानी ने कहा, ‘‘हमने संतों और विभिन्न धर्मों के धार्मिक नेताओं को भी उनके आशीर्वाद के लिए निमंत्रित किया है.’’ प्रदेश बीजेपी नेताओं ने 23 दिसंबर को राज्यपाल ओ पी कोहली से मुलाकात की थी और उनके सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया था. राज्यपाल ने दावा स्वीकार कर बीजेपी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया.
विजय रूपाणी और नितिन पटेल 22 दिसंबर को केंद्रीय पर्यवेक्षकों - वित्त मंत्री अरुण जेटली और पार्टी महासचिव सरोज पांडे की उपस्थिति में बीजेपी विधायक दल के नेता और उपनेता चुने गये थे.
बीजेपी ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में 182 सदस्यीय सदन में 99 सीटें जीतकर सामान्य बहुमत हासिल किया था. वैसे पार्टी की सीटें इस बार 16 कम हो गयी. उसने 2012 में 115 सीटें हासिल की थीं. बीजेपी ने गुजरात में लगातार छठी बार विधानसभा चुनाव जीता है. विपक्षी कांग्रेस ने अपनी सीटें बढ़ाने में कामयाब रही है. उसे 2012 में 61 सीटें मिली थीं, इस बार उसने 77 सीटें जीती हैं. सहयोगियों के साथ मिलकर विधानसभा में उसके पास कुल 80 सीटें हो गयी हैं.