Arvind Kejriwal PC:  गुजरात (Gujrat) विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) सत्ता पर काबिज BJP को बाहर का रास्ता दिखाने की पूरी तैयारी में लगी है. इस क्रम में AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुजरात के लोगों, खासकर आदिवासी समुदाय को संबोधित करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. 


कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक देशभक्त पार्टी है. हम चुनाव में जनता के मुद्दों की बात कर रहे है. उन्होंने कहा कि अब तक हमने गुजरात के लोगों को 3 गारंटी दी है. ये गारंटी हम सरकार बनने पर ज़रूर पूरा करेंगे. अगर नहीं कर पाये तो अगली बार वोट मत देना. 


 






केजरीवाल ने कहा कि जनता से किए गए वादे में पहली गारंटी 24 घंटे बिजली देंगे, बिल माफ़ करेंगे और तीसरी गारंटी है कि रोज़गार. केजरीवाल ने कहा कि हम वादा करते हैं कि हमने जैसे दिल्ली में लोगों को रोजगार दिया है वैसे ही यहां भी देंगे. उन्होंने कहा कि हमने जनता से 10 लाख सरकारी नौकरी देने की बात कही है और उसे जरूर पूरा करेंगे. इसके अलावा पेपर लीक करने वालों को सख़्त से सख़्त सजा देंगे. 


गुजरात के विकास में व्यापारियों को पार्टनर बनाएंगे


केजरीवाल ने कहा कि कल हमने व्यापारियों से मुलाक़ात की. उन्हें डराया जा रहा है ताकि वो हमारे कार्यक्रम में ना आये. हम इस डर के माहौल को ख़त्म करेंगे. रेड राज ख़त्म करेंगे और VAT Amnesty लेकर आयेंगे. गुजरात के विकास में व्यापारियों को पार्टनर बनाएंगे. 


आदिवासी गाँव के अंदर अच्छे स्कूल खोलेंगे


उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज के लिये संविधान में अलग से व्यवस्था की गयी है लेकिन कोई भी सरकार उनके लिये ये काम नहीं कर रही है. हम उनको गारंटी दे रहे है. हम संविधान में जो उनको दिया गया है वो सब दिलायेंगे. ट्राइबल एडवाइज़री कमिटी का चेयरमैन आदिवासी होना चाहिये लेकिन गुजरात में ये चेयरमैन मुख्यमंत्री रहे है. हम उसे बदलेंगे. अगर हमारी पार्टी को मौका दिया जाएगा तो आदिवासी ही चेयरमेन होगा. आदिवासी गाँव के अंदर अच्छे स्कूल खोलेंगे. मेडिकल की सुविधा देंगे. आदिवासी इलाक़ों में स्पेशल अस्पताल बनायेंगे और मोहल्ला क्लीनिक भी तैयार करेंगे. 


उन्होंने कहा कि पंजाब में पिछले हफ्ते 25 लाख परिवारों के बिजली बिल ज़ीरो आए हैं. 1 सितंबर तक 26 लाख और परिवारों के बिल ज़ीरो आएंगे. दिल्ली में कई साल से बिल ज़ीरो आ रहे हैं. गुजरात में भी अगर हमें मौका मिलेगा तो यहां भी बिजली के बिल ज़ीरो आएंगे.


ये भी पढ़ें:


Bangladesh Fuel Prices Hike: बांग्लादेश में बड़ा आर्थिक संकट, पेट्रोल-डीजल के दाम 50% बढ़े - सड़कों पर उतरे लोग


China ने एकबार फिर दिखाई दादागिरी, बांग्लादेश से बिना पूछे विदेश मंत्री की यात्रा तय की, बदले में मुंह की खानी पड़ी