Gujarat News: गांधीनगर जिला में फार्मा कंपनी के टैंक की सफाई के दौरान पांच मजदूरों की मौत
Gujarat News: फायर ब्रिगेड अधिकारी महेश मोद ने बताया कि मृतकों की पहचान विनय, शाही, देवेंद्र कुमार, आशीष कुमार और रंजन कुमार के रूप में हुई है. सभी की उम्र 30 से 35 साल के बीच थी.
Gujarat News: गुजरात के गांधीनगर जिले में फार्मास्यूटिकल कंपनी की एक ईकाई के भूमिगत टैंक की सफाई के दौरान पांच मजदूरों की शनिवार को मौत हो गई. फायर ब्रिगेड विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मजदूरों की मौत जहरीली गैस की वजह से हुई.
गांधीनगर के मुख्य फायर ब्रिगेड अधिकारी महेश मोद ने बताया कि घटना कलोल तालुका में दवा कंपनी के एक अपशिष्ट शोधन संयंत्र में आज दोपहर में हुई. मोद ने बताया, “चूंकि आज संयंत्र बंद था, प्रबंधन ने टैंक को साफ करने का फैसला किया था, जहां मल शोधन के लिए भेजे जाने से पहले कारखाने के तरल कचरे को संग्रहीत किया जाता है. हालांकि, टैंक में शायद कोई तरल कचरा नहीं था, लेकिन मजदूरों को इसके अंदर जहरीली गैस की मौजूदगी का पता नहीं था.”
उन्होंने बताया कि एक मजदूर टैंक के भीतर बेहोश हो गया जिसके बाद चार अन्य उसे बचाने के लिए एक के बाद एक अंदर घुसते गए और जहरीली गैस की वजह से आखिरकार पांचों की मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि फैक्टरी के मालिकों ने अपने मजदूरों को किसी तरह का सुरक्षा उपकरण या मास्क नहीं उपलब्ध कराए थे.
मृतकों की उम्र 30 से 35 साल के बीच थी
फायर ब्रिगेड अधिकारी महेश मोद ने बताया कि मृतकों की पहचान विनय, शाही, देवेंद्र कुमार, आशीष कुमार और रंजन कुमार के रूप में हुई है. सभी की उम्र 30 से 35 साल के बीच थी.