Gujarat New CM Live Updates: भूपेंद्र पटेल होंगे गुजरात के नए मुख्यमंत्री, आज दोपहर 2:20 बजे लेंगे शपथ
Gujarat New CM Live: भूपेंद्र पटेल गुजरात के अगले मुख्यमंत्री होंगे. कई बड़े नामों को पीछे छोड़ते हुए उन्होंने सभी को चौका दिया. बीजेपी की विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी.
LIVE
Background
Gujarat New CM Live: गुजरात के नए मुख्यमंत्री का चुनाव करने के लिए बीजेपी ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद जोशी को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. दोनों नेता गांधीनगर के बीजेपी कार्यालय श्री कमलम पहुंच गए हैं. दोपहर तीन बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. सूत्रों से जानकारी मिली है कि गुजरात में ओबीसी और आदिवासी समाज से दो डिप्टी सीएम का बनना संभव है. भारतीबेन शियाल और गणपत सिंह बसावा के नाम पर विचार किया जा रहा है.
बीजेपी के सभी विधायक केंद्रीय पर्यवेक्षकों और केंद्रीय नेताओं के साथ बैठक में शामिल होंगे. गुजरात के अगले मुख्यमंत्री के लिए कई नेताओं के नाम चर्चा में हैं. कुछ प्रमुख नामों में प्रफुल्ल पटेल, गोरधन जदाफिया, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और पुरुषोत्तम रूपाला और राज्य भाजपा प्रमुख सीआर पाटिल शामिल हैं.
विधायक दल की बैठक से पहले, उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि विधायक दल का नेता “लोकप्रिय, मजबूत, अनुभवी और सभी को स्वीकार्य होना चाहिए।”
उन्होंने गांधीनगर में संवाददाताओं से कहा कि वह इस चरण में किसी का नाम नहीं लेंगे और भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व नए मुख्यमंत्री के नाम पर निर्णय लेगा। यह पूछ जाने पर कि गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर कौन सबसे योग्य है, पटेल ने रविवार को कहा कि नेता को “लोकप्रिय, मजबूत, अनुभवी और सर्व स्वीकार्य होना चाहिए.”
उन्होंने गांधीनगर में अपने आवास के बाहर कहा, “मैं यहां किसी संभावित नाम पर अपनी व्यक्तिगत राय देने नहीं आया हूं. नए मुख्यमंत्री का चुनाव केवल एक खाली पद को भरने की कवायद नहीं है. गुजरात को एक सफल नेतृत्व की जरूरत है ताकि राज्य सबको साथ लेकर विकास कर सके.”
दफ्तर पहुंचने पर भूपेंद्र पटेल का भव्य स्वागत
घाटलोदिया में अपने दफ्तर पहुंचने पर भूपेंद्र पटेल का ग्रैंड वेलकम किया गया. सैकड़ों की तादाद में वहां मौजूद लोगों ने उनका स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूलों की माला पहनाकर अपनी खुशी का इज़हार किया.
Scores of supporters gather outside Gujarat CM-designate Bhupendra Patel's office in his constituency Ghatlodia. His oath-taking is scheduled to be held tomorrow. pic.twitter.com/OVkRO6oiVp
— ANI (@ANI) September 12, 2021
भूपेंद्र पटेल कल दोपहर 2:20 बजे लेंगे शपथ
गुजरात का अगला सीएम चुने जाने के बाद भूपेंद्र पटेल आज राजभवन पहुंचे. उन्होंने राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात की और नई सरकार बनाने का प्रस्ताव पेश किया. इसके बाद राजभवन की ओर से ट्वीट किया गया, "राजभवन में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नवनियुक्त नेता श्री भूपेंद्रभाई पटेल जी ने अपने नेतृत्व में नई सरकार गठित करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया. प्रस्ताव को स्वीकार कर मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण के लिए उनको 13 सितंबर, 2021को दोपहर 2:20 बजे आमंत्रित किया."
राजभवन में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नवनियुक्त नेता श्री भूपेंद्रभाई पटेल जी ने अपने नेतृत्व में नई सरकार गठित करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। प्रस्ताव को स्वीकार कर मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण के लिए उनको 13 सितंबर, 2021को दोपहर 2:20 बजे आमंत्रित किया। pic.twitter.com/gTZrUYKRdW
— Acharya Devvrat (@ADevvrat) September 12, 2021
गृह मंत्री अमित शाह ने दी बधाई
श्री भूपेंद्र पटेल जी को गुजरात बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. मुझे विश्वास है कि नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन व आपके नेतृत्व में प्रदेश की अनवरत विकास यात्रा को नई ऊर्जा व गति मिलेगी और गुजरात सुशासन व जनकल्याण में निरंतर अग्रणी बना रहेगा."
श्री @Bhupendrapbjp जी को @BJP4Gujarat विधायक दल का नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।
— Amit Shah (@AmitShah) September 12, 2021
मुझे विश्वास है कि @narendramodi जी के मार्गदर्शन व आपके नेतृत्व में प्रदेश की अनवरत विकास यात्रा को नई ऊर्जा व गति मिलेगी और गुजरात सुशासन व जनकल्याण में निरंतर अग्रणी बना रहेगा।
जेपी नड्डा ने दी बधाई
जेपी नड्डा ने भूपेंद्र पटेल को बधाई दी. उन्होंने लिखा, "श्री भूपेंद्र जी को गुजरात बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. मुझे विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आप पूरी निष्ठा व समर्पण भाव से गुजरात की विकास यात्रा और जनकल्याण के कार्यों को नई ऊर्जा व गति प्रदान करेंगे."
भूपेंद्र पटेल की बहू ने जताई खुशी
भूपेंद्र पटेल की बहू देवांशी पटेल ने अपने ससूर के नाम का सीएम के तौर पर एलान होने पर कहा, "आज का दिन दिवाली जैसा है. इसकी उम्मीद नहीं थी, हमारे परिवार के लिए ये पूरी तरह से सरप्राइज़ है. यहां तक की हमने तो ये टीवी पर देखा."