Gujarat New CM Live Updates: भूपेंद्र पटेल होंगे गुजरात के नए मुख्यमंत्री, आज दोपहर 2:20 बजे लेंगे शपथ
Gujarat New CM Live: भूपेंद्र पटेल गुजरात के अगले मुख्यमंत्री होंगे. कई बड़े नामों को पीछे छोड़ते हुए उन्होंने सभी को चौका दिया. बीजेपी की विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी.
घाटलोदिया में अपने दफ्तर पहुंचने पर भूपेंद्र पटेल का ग्रैंड वेलकम किया गया. सैकड़ों की तादाद में वहां मौजूद लोगों ने उनका स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूलों की माला पहनाकर अपनी खुशी का इज़हार किया.
गुजरात का अगला सीएम चुने जाने के बाद भूपेंद्र पटेल आज राजभवन पहुंचे. उन्होंने राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात की और नई सरकार बनाने का प्रस्ताव पेश किया. इसके बाद राजभवन की ओर से ट्वीट किया गया, "राजभवन में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नवनियुक्त नेता श्री भूपेंद्रभाई पटेल जी ने अपने नेतृत्व में नई सरकार गठित करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया. प्रस्ताव को स्वीकार कर मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण के लिए उनको 13 सितंबर, 2021को दोपहर 2:20 बजे आमंत्रित किया."
श्री भूपेंद्र पटेल जी को गुजरात बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. मुझे विश्वास है कि नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन व आपके नेतृत्व में प्रदेश की अनवरत विकास यात्रा को नई ऊर्जा व गति मिलेगी और गुजरात सुशासन व जनकल्याण में निरंतर अग्रणी बना रहेगा."
जेपी नड्डा ने भूपेंद्र पटेल को बधाई दी. उन्होंने लिखा, "श्री भूपेंद्र जी को गुजरात बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. मुझे विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आप पूरी निष्ठा व समर्पण भाव से गुजरात की विकास यात्रा और जनकल्याण के कार्यों को नई ऊर्जा व गति प्रदान करेंगे."
भूपेंद्र पटेल की बहू देवांशी पटेल ने अपने ससूर के नाम का सीएम के तौर पर एलान होने पर कहा, "आज का दिन दिवाली जैसा है. इसकी उम्मीद नहीं थी, हमारे परिवार के लिए ये पूरी तरह से सरप्राइज़ है. यहां तक की हमने तो ये टीवी पर देखा."
बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद भूपेंद्र पटेल राज्यपाल से मिलने गांधीनगर में राजभवन पहुंचे हैं. भूपेंद्र पटेल कल यानी सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
भूपेंद्र पटेल का शपथग्रहण समारोह कल होगा. कल सिर्फ सीएम शपथ लेंगे. मंत्रियों के शपग्रहण पर अभी कोई जानकारी नहीं आई है. बता दें कि पहले खबरें थीं कि कल 15 मंत्री भी शपथ ले सकते हैं. गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा, "गुजरात के सीएम के तौर पर चुने गए भूपेंद्र पटेल कल शपथ लेंगे. उनके अलावा कोई और नहीं लेगा.
भूपेंद्र पटेल ने सीआर पाटिल और विजय रुपाणी का शुक्रिया अदा किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझपर जो विश्वास किया उसे टूटने नहीं देंगे और विकास के काम को आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि संगठन को साथ लेकर विकास के काम को करेंगे. विज
भूपेंद्र पटेल ने अपने नाम का एलान होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का शुक्रिया अदा किया.
भूपेंद्र पटेल के घर पर खुशियां मनाई जा रही हैं. दरअसल भूपेंद्र पटेल को भी ये अंदाज़ा नहीं था कि उन्हें सीएम बनाया जा सकता है. वो बैठक में पीछे बैठे थे. तभी उनके नाम का एलान हुआ. अब उनके घर पर लोग बधाई देने पहुंच रहे हैं.
भूपेंद्र पटेल गुजरात के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे. कुछ देर में भूपेंद्र पटेल राज्यपाल से मुलाकात करने जाएंगे. आपको बता दें कि सूत्रों का कहना है कि कल यानी सोमवार को 15 मंत्री शपथ ले सकते हैं.
बीजेपी की विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र पटेल के नाम पर सहमति बनी है. ये नाम चौकाने वाले है क्योंकि जितने भी नाम चर्चा में थे उनमें से किसी को भी गुजरात की कुर्सी नहीं मिली है. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भूपेंद्र पटेल के नाम का एलान किया.
गुजरात के अगले सीएम का नाम आया सामने आ गया है. भूपेंद्र पटेल गुजरात के नए मुख्यमंत्री होंगे. घाटलोदिया सीट से विधायक हैं भूपेंद्र पटेल.
गांधीनगर के बीजेपी दफ्तर में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक जारी है. बैठक में नए सीएम का चुनाव होना है. विजय रुपाणी ने शनिवार को अचानक गुजरात के सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद आज नए नाम को लेकर ऐलान होना है.
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता मनसुख मंडाविया गांधीनगर के बीजेपी दफ्तर पहुंच गए हैं. वो बीजेपी विधायक दल की बैठक में भाग लेने के लिए बीजेपी दफ्तर पहुंचे हैं. बता दें कि गुजरात के अगले सीएम के तौर पर मनसुख मंडाविया के नाम की भी चर्चा हो रही है.
दोपहर तीन बजे गांधी नगर में बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. बैठक में गुजरात के अगले सीएम के नाम का एलान हो सकता है.
बैकग्राउंड
Gujarat New CM Live: गुजरात के नए मुख्यमंत्री का चुनाव करने के लिए बीजेपी ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद जोशी को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. दोनों नेता गांधीनगर के बीजेपी कार्यालय श्री कमलम पहुंच गए हैं. दोपहर तीन बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. सूत्रों से जानकारी मिली है कि गुजरात में ओबीसी और आदिवासी समाज से दो डिप्टी सीएम का बनना संभव है. भारतीबेन शियाल और गणपत सिंह बसावा के नाम पर विचार किया जा रहा है.
बीजेपी के सभी विधायक केंद्रीय पर्यवेक्षकों और केंद्रीय नेताओं के साथ बैठक में शामिल होंगे. गुजरात के अगले मुख्यमंत्री के लिए कई नेताओं के नाम चर्चा में हैं. कुछ प्रमुख नामों में प्रफुल्ल पटेल, गोरधन जदाफिया, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और पुरुषोत्तम रूपाला और राज्य भाजपा प्रमुख सीआर पाटिल शामिल हैं.
विधायक दल की बैठक से पहले, उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि विधायक दल का नेता “लोकप्रिय, मजबूत, अनुभवी और सभी को स्वीकार्य होना चाहिए।”
उन्होंने गांधीनगर में संवाददाताओं से कहा कि वह इस चरण में किसी का नाम नहीं लेंगे और भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व नए मुख्यमंत्री के नाम पर निर्णय लेगा। यह पूछ जाने पर कि गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर कौन सबसे योग्य है, पटेल ने रविवार को कहा कि नेता को “लोकप्रिय, मजबूत, अनुभवी और सर्व स्वीकार्य होना चाहिए.”
उन्होंने गांधीनगर में अपने आवास के बाहर कहा, “मैं यहां किसी संभावित नाम पर अपनी व्यक्तिगत राय देने नहीं आया हूं. नए मुख्यमंत्री का चुनाव केवल एक खाली पद को भरने की कवायद नहीं है. गुजरात को एक सफल नेतृत्व की जरूरत है ताकि राज्य सबको साथ लेकर विकास कर सके.”
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -