Gujarat Curfew: गुजरात राज्य के 36 शहरों में 28 मई तक जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू, दिन में होगी प्रतिबंधों में ढील
Gujarat Night Curfew News: कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए गुजरात सरकार ने राज्य के 36 शहरों में रात्रिकालीन कर्फ्यू की अवधि को बढ़ा कर 28 मई तक के लिए कर दी है. हालांकि दिन के समय में लागू प्रतिबंधों में ढील दी गई है.
![Gujarat Curfew: गुजरात राज्य के 36 शहरों में 28 मई तक जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू, दिन में होगी प्रतिबंधों में ढील Gujarat: Night curfew extended in 36 cities of the state, day will be relaxed Gujarat Curfew: गुजरात राज्य के 36 शहरों में 28 मई तक जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू, दिन में होगी प्रतिबंधों में ढील](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/30/4515881577cde029087d1e1c8bea5b7d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अहमदाबाद: गुजरात सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य के 36 शहरों में रात्रिकालीन कर्फ्यू की अवधि गुरुवार को बढ़ा दी और अब इन शहरों में 28 मई तक रात में कर्फ्यू रहेगा.
हालांकि दिन के समय में लागू प्रतिबंधों में ढील दी गई है और सुबह नौ बजे से अपराह्न तीन बजे तक दुकानें, शॉपिंग मॉल एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान खोलने और अन्य व्यावसायिक गतिविधियों की अनुमति दी गयी है.
राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,71,447हो गयी
एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 28 मई तक राज्य के 36 शहरो में रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू रहेगा.’’ गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 5,246 नये मरीज सामने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,71,447हो गयी. साथ ही 71 मरीजों की जान चली गयी. अब तक राज्य में 9,340 लोगों ने इस वायरस के चलते जान गंवायी है.
गुजरात में आज 9,001 मरीज ठीक हुए. राज्य में अब तक 6,69,490 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. मरीजों के स्वस्थ होने की दर 86.78 फीसद है. विभाग के अनुसार फिलहाल राज्य में 92,617 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें 742 वेंटीलेटर पर हैं.
रविवार तक कुल 1,47,81,755 खुराक लगायी गयी थीं
अहमदाबाद में सर्वाधिक 1324 नये मामले आये. बुधवार को लगातार तीसरे दिन राज्य में कोविड-19 टीकाकरण नहीं किया गया. रविवार तक कुल 1,47,81,755 खुराक लगायी गयी थीं जिनमें 37,89,777 लाथार्थियों को दूसरी खुराक दी गयी थी.
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में 34,031 नये मरीज सामने आने से कुल मामले 54,67,537 हो गये और 594 मरीजों की जान जाने से मृतक संख्या 84,371 हो गयी. बुधवार को 51,457 मरीजों को छुट्टी दी गयी. अब तक राज्य में 49,78,937 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. फिलहाल 4,01,695 मरीज उपचाररत हैं. राज्य में स्वस्थ होने की दर सुधरकर 91.06 हो गयी.
यह भी पढ़ें.
सीएम ममता ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, इन केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जल्द वैक्सीन की मांग की
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)