कोरोना वायरस का प्रकोप देश में लगातार बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 19,984 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं. 640 लोग इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. हालांकि 3870 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं. भारत में कोरोना महामारी ने सबसे ज्यादा तबाही महाराष्ट्र में मचाई है. यहां 5218 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, इसमें से 251 लोगों की मौत हो गई. 722 लोग ठीक भी हुए हैं.


महाराष्ट्र के बाद गुजरात में कोरोना सबसे ज्यादा कहर बरपा रहा है. यहां मरीजों की संख्या बढ़कर 2178 हो गई. मौतों की संख्या भी बढ़कर 90 हो गई. गुजरात में ये संख्या अचानक तेजी से बढ़ी है. यहां अबतक सिर्फ 139 लोग इस बीमारी से उभर पाए हैं.


दिल्ली में भी कोविड-19 वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या 2156 हो गई है. 47 लोगों की मौत हुई है. अच्छी बात ये है कि राजधानी में वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या अच्छी है. कुल 611 लोग ठीक हो चुके हैं.


राजस्थान में कोरोना पीड़ित लोगों का आंकड़ा 1659 तक पहुंच गया है. यहां 230 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. 25 की मौत हुई है. तमिलनाडु में भी 1596 लोग वायरस से संक्रमित हैं. हालांकि इसमें 635 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. वहीं 18 लोगों की मौत भी हो गई है.


इन पांच राज्यों के अलावा मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. यहां क्रमश: 76, 20, 23 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.