Gujarat Opinion Poll 2022: गुजरात में किसके साथ हैं 25 साल तक के युवा वोटर? मिला शॉकिंग रिएक्शन
ABP C-Voter Opinion Poll: गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर्स ने ओपिनियन पोल किया है. इसमें सवाल किया गया कि युवा वोटर्स का रुझान किस तरफ है?
Gujarat Opinion Poll 2022: गुजरात (Gujarat) में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव (Assembely Election) होने हैं. हालांकि इसको लेकर अभी तक चुनाव आयोग (Election Commission) ने कोई घोषणा नहीं की है. बावजूद इसके सियासी गलियारों में चर्चा है कि दिसंबर अंत तक प्रदेश में चुनाव करा दिए जाएंगे. गुजरात में बीजेपी पिछले 27 सालों से सत्ता में काबिज है. खुद पीएम मोदी यहां के सीएम रह चुके हैं और यह उनका गृहराज्य है.
प्रधानमंत्री का गृहराज्य होने की वजह से यहां का चुनाव सीधे पीएम मोदी की साख से जुड़ा बताया जा रहा है. पिछले चुनावों में कांग्रेस नंबर-2 पर रही थी और वह इन चुनावों में राज्य की सत्ता में काबिज होना चाहती है तो वहीं राज्य की राजनीति में एक नया खिलाड़ी आम आदमी पार्टी, भी चुनावी मैदान में ताल ठोक रही है.
क्या है एबीपी न्यूज़ का सवाल?
ऐसे में एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर्स के साथ मिलकर राज्य में ओपिनियन पोल किया और जनता से कई सवाल पूछे. गुजरात और देश में युवा आबादी ज्यादा है और सभी राजनीतिक पार्टियां युवाओं को अपनी तरफ करना चाहती हैं. ऐसे में एबीपी न्यूज़ ने सवाल किया कि गुजरात का 25 साल की उम्र का युवा किसके साथ है? इसके जवाब में 43 प्रतिशत युवाओं ने अपना समर्थन बीजेपी को दिया तो वहीं 39 प्रतिशत युवा कांग्रेस के साथ खड़ा नजर आया.
गुजरात में किसके साथ हैं 25 साल तक के युवा वोटर?
बीजेपी-43%
कांग्रेस-39%
आप-15%
अन्य-3%
नोट- गुजरात में चुनाव का एलान आने वाले कुछ दिनों में होने वाला है. abp न्यूज के लिए C VOTER ने ओपिनियन पोल किया है. आज के इस ओपिनियन पोल में सभी जातियों के लोगों से उनकी राय जानी गई है. इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लन माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
ABP C-Voter Survey: गुजरात में किसके साथ हैं पाटीदार वोटर? ओपिनियन पोल में मिला ये जवाब