सूरत: कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर सूरत नगर निगम ने गुजरात के बाहर से शहर की यात्रा करने वाले लोगों के लिए घर पर सात दिन के अनिवार्य पृथक-वास संबंधी एक अधिसूचना बुधवार को जारी की.
लक्षण दिखते ही तुरंत जांच कराये
महामारी रोग अधिनियम के प्रावधानों के तहत जारी अधिसूचना में कहा गया है कि, यदि किसी व्यक्ति में पृथक-वास में रहते हुए वायरल संक्रमण का कोई लक्षण दिखाता है, तो उसे तुरंत जांच करानी चाहिए. अधिसचूना में कहा गया है, ‘‘गुजरात के बाहर से सूरत शहर में आने वाले लोगों को घर पर सात दिन के अनिवार्य पृथक-वास में रहना होगा और उन्हें घर पर अन्य लोगों को संक्रमित होने से बचाने के लिए खुद को अलग रखना होगा.’’
शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 42,979 पर पहुंची
नगर निगम के अनुसार सूरत में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 263 नये मामले सामने आये थे जिससे शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 42,979 पर पहुंच गई. आपको बता ते चले देश भर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ 14 लाख 74 हजार 302 हो गया है. वहीं, इस महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 1 लाख 60 हजार के करीब जा पहुंची है.
राहत की बात ये है कि मरीजों की ठीक होने की दर काफी बनी रही जिसके चलते 1 करोड़ 10 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें.
कोरोना का कहर: नोएडा में धारा 144 लागू, गुजरात के अहमदाबाद में सिटी बसों का परिचालन बंद