अहमदाबाद: देश के अगले राष्ट्रपति की कुर्सी पर रामनाथ कोविंद के चुने जाने उम्मीद से गुजरात के बोटाद में रहने वाले कोली समाज के लोग बेहद खुश हैं. रामनाथ कोविंद 14 जनवरी 2017 को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने बोटाद आए थे. तब वो कोली समाज के प्रमुख नेताओं से भी मिले थे.
कोली समाज के नेताओं का कहना है कि उनके समुदाय से जुड़े कोविंद अब देश के अगले राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं ये उनके लिए गर्व की बात है. कोली समाज के लोगों का कहना है कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद एक सरल और शांत स्वभाव के व्यक्ति हैं.
इसी साल 14 जनवरी को सौराष्ट्र के बोटाद में आयोजित भगवान मांधाती की शोभायात्रा में आये थे और यहां उनका सत्कार-सन्मान भी किया गया था., तब वे बिहार के राज्यपाल थे. बोटाद के इस समूदाय के लिये उनके राष्ट्रपति पद पर चुना जाना एक गौरव की बात होगी.
बिहार के तत्कालीन राज्यपाल और अखिल भारतीय कोली समूदाय के पूर्व अध्यक्ष रामनाथ कोविंद को जब राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है, तब से कोली समूदाय में खुशी छाई है.