PM Modi Road Show: गुजरात विधानसभा चुनाव में एतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद भूपेंद्र पटेल (Bhupendrabhai Patel) आज दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम मोदी रविवार देर रात अहमदाबाद (Ahmedabad) पहुंचे हैं. 


अहमदाबाद में पीएम मोदी के काफिले को देखने के लिए लोग देर रात भी उत्साह में दिखे और बड़ी संख्या में उन्हें देखने के मौजूद रहे. पीएम मोदी का देर रात का नाइट शो काफी हिट साबित होते दिखा. वहीं, इस दौरान पीएम मोदी ने सड़कों पर खड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और उन्हें धन्यवाद दिया. 






शपथग्रहण में ये भी हो सकते हैं शामिल


वहीं, पीएम मोदी के इस रोड शो में भारी संख्या में लोग उनका स्वागत करते दिखे साथ ही नारे लगाते सुनाई पड़े. दरअसल, आज दोपहर दो बजे गांधीनगर में भूपेंद्र पटेल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस शपथग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा इसमें शामिल हो सकते हैं. 


156 सीटों पर बीजेपी को मिली जीत


राज्यपाल आचार्य देवव्रत आज भूपेंद्र पटेल को 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाएंगे. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक इस शपथग्रहण समारोह में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हो सकते हैं. गुजरात के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 182 सीटों में से रिकॉर्ड 156 सीटों पर जीत दर्ज की है. गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ये लगातार सातवीं जीत है. इन चुनावों में कांग्रेस को 17 सीटें हासिल हुईं तो वहीं आम आदमी पार्टी को केवल 5 सीटों पर जीत मिली.


यह भी पढ़ें.


Delhi MCD News: दिल्ली MCD में मेयर चुनाव की तैयारियां तेज, जानें- कब तक हो सकता है चुनाव, AAP को सता रहा है कौन सा डर