अहमदाबादः ‘एकता दिवस परेड’ में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी गुरुवार को ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ जाएंगे. गाधीनगर पहुंचे पीएम मोदी ने बुधवार को अपनी मां हीराबा से रायसन गांव पहुंचकर मुलाकात की.





प्रधानमंत्री मोदी सरदार वल्लभभाई पटेल की 144वीं जयंती पर गुजरात में नर्मदा जिले के केवड़िया में 31 अक्टूबर को कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. पीएम की अगवानी के लिए हवाईअड्डे पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और कई अन्य प्रतिनिधी पहुंचे थे.





राजभवन जाने के दौरान प्रधानमंत्री ने अपनी मां हीराबा से मुलाकात की. हीराबा अपने छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ रहती हैं. प्रधानमंत्री ने अपनी मां के साथ 20 मिनट बिताये और इसके बाद वह राज भवन चले गए. प्रधानमंत्री राजभवन में रात में रूकेंगे.


देशभर में Run For Unity का आयोजन, गुजरात में 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' जाकर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देंगे पीएम मोदी


BJP ने की Fadnavis की ताजपोशी, लेकिन शिवसेना अब भी रूठी हुई, आखिर कैसे बनेगी सरकार